बैंग्लोर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही जूनियर इंडिया कोर टीम में शामिल प्रदेश की अनिशा साहू का चयन ऑस्ट्रेलिया में आयोजित इंडियन जूनियर वीमेन्स स्क्वाड के लिए किया गया है. यह टूर आने वाले समय में आयोजित जूनियर महिला वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर किया जा रहा है.
24 सदस्यी टीम में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का चयन दिसंबर में होने वाले FIH हॉकी जूनियर महिला विश्वकप के लिए किया जायेगा। ज्ञात हो कि अनिशा साहू विगत 4 वर्षो से जूनियर टीम की सदस्य के रूप में शामिल है और उन्होने अपने खेल के प्रदर्शन के आधार पर यह जगह बनाई है।छत्तीसगढ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्पर्धा आयोजित होगी।
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम रवाना हो गई है. टीम सिडनी होते हुए कैनबरा पहुँच रही है जहाँ वे इस साल के अंत में चिली के सैंटियागो में होने वाले एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप 2025 से पहले एक महत्वपूर्ण तैयारी श्रृंखला में भाग लेंगे। इस दौरे में भारत अपने पहले तीन मैच ऑस्ट्रेलिया जूनियर महिला टीम के खिलाफ खेलेगा, उसके बाद स्थानीय टीम कैनबरा चिल के खिलाफ दो मैच खेलेगा। मैच 26, 27, 29, 30 सितंबर और 2 अक्टूबर को कैनबरा के राष्ट्रीय हॉकी केंद्र में खेले जाएंगे।

अनिशा बेल्जियम, नीदरलैंड, जर्मनी, अर्जेंटीना, का दौरा कर चुकी है, भारतीय हॉकी टीम की ओर से यह उसका तीसरा दौरा होगा. जब वह जूनियर महिला इंडिया टीम की ओर से प्रतिनिधित्व करेगी। छत्तीसगढ हॉकी के महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि यह बड़े ही गर्व का विषय है कि आज प्रदेश की बेटी देश के लिए खेलने जा रही है। अनिशा विगत कई वर्षाे से छत्तीसगढ हॉकी की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही है ।
उनकी इस उपलब्धि पर पूरा प्रदेश गौराविंत है। अनिशा के इस उपलब्धि पर विष्णु देव साय मुख्यमंत्री, डॉ. रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री अरूण साव , प्रभारी मंत्री गजेंद्र यादव, खेल संचालक श्रीमती तनुजा सलामे, सांसद संतोष पांडे, मधुसूदन यादव (महापौर), अभिषेक सिंह (पूर्व सांसद), सचिन बघेल (अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक) दलेश्वर साहू (विधायक, डोंगरगांव), श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल (विधायक डोंगरगढ़), विक्रम सिसोदिया महासचिव छ.ग. ओलंपिक संघ, फ़िरोज़ अंसारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हॉकी, मनीष श्रीवास्तव महासचिव, डी रविशंकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ए एक्का सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग राजनांदगांव, निगम नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, कोषाध्यक्ष सुश्री आशा थॉमस ,जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायाण धकेता, नीलमचंद जैन, कुतुबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया भुषण सॉव, नरेश डाकलिया (पूर्व महापौर), पार्षद छोटेलाल रामटेके, ज्ञानचंद जैन, गणेश प्रसाद शर्मा,अनुराज श्रीवास्तव, अब्दुल कादिर, प्रिंस भाटिया राजू रंगारी, महेंद्र ठाकुर, गुणवंत पटेल कुमार स्वामी आदि ने बधाई दिए.

