Sport News Squash

KHELNEWZ RAIPUR DESK स्टेट क्लोज़्ड स्क्वैश चैंपियनशिप राजधानी में जारी, 80 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गों में ले रहे हिस्सा

स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया और छत्तीसगढ़ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में स्टेट क्लोज़्ड स्क्वैश चैंपियनशिप का आयोजन नगर निगम बुढ़ापारा स्थित स्क्वैश कॉम्प्लेक्स में 29 से 31 अगस्त तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में राज्यभर से लगभग 80 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गों में भाग ले रहे हैं.

KHELNEWZ BILASPUR DESK जिला बेसबॉल संघ के तत्वधान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित हुआ सफल आयोजन

बालक अंडर-11 वर्गपहला राउंड :सार्थक दुबे ने ऋषभ धीवर को 11-5, 11-8, 9-11, 11-13, 16-14 से हराया। हृदयान कान्हे ने मोक्ष चंदन को 11-1, 11-1, 11-1 से हराया। सेमीफाइनल :इसभ सुराना ने सार्थक दुबे को 11-5, 11-5, 11-6 से हराया।हृदयान कान्हे ने ईवान दुबे को 9-11, 11-7, 11-4, 11-7 से हराया।

बालक अंडर-15 वर्गपहला राउंड : शिवम् तिवारी ने ताहेर वनक को 11-5, 11-4, 11-6 से हराया।क्वार्टर फाइनल :नील देवांगन ने शिवम् तिवारी को 8-11, 11-9, 11-4, 11-6 से हराया।सूर्यांश कुमार ने नभ गोलछा को 11-0, 11-0, 11-0 से हराया।दिव्यम उपाध्याय ने वेदार्थ दानी को 11-1, 11-2, 11-2 से हराया।जयवर्धन सिंह ने अपूर्व साहू को 11-7, 11-7, 11-3 से हराया।सेमीफाइनल :दिव्यम उपाध्याय ने जयवर्धन सिंह को 11-3, 11-5, 11-9 से हराया। नील देवांगन ने सूर्यांश कुमार को 11-9, 13-11, 11-6 से हराया।

बालक अंडर-17 वर्गक्वार्टर फाइनल :दिव्यांश अग्रवाल ने दीपेश नेताम को 11-2, 11-0, 11-3 से हराया। अक्ष अग्रवाल ने आकाश अग्रवाल को 11-1, 11-1, 11-1 से हराया।जीनांश जैन ने नवीन सिन्हा को 11-0, 11-0, 11-0 से हराया।सेमीफाइनल :रेयांश कुलश्रेष्ठ ने दिव्यांश अग्रवाल से वॉकओवर प्राप्त किया।जीनांश जैन ने अक्ष अग्रवाल को 11-0, 11-0, 11-0 से हराया।

KHELNEWZ RAIPUR DESK राजधानी स्थित तीरंदाजी अकादमी के 7 खिलाड़ियों ने एसजीएफआई नेशनल के लिए किया क्वालीफाई

बालक अंडर 19 वर्गपहला राउंड :देवेश केवर्ट ने सोमेश्वर मरकाम को 11-4, 11-5, 8-11, 11-8 से हराया। अरसलान शेख ने जयवर्धन चंपतराय को 11-6, 11-7, 11-8 से हराया।प्रनीत आनंद ने निमित मुदलियार को 11-9, 11-7, 11-2 से हराया।यश सोनवानी ने रवि विश्वकर्मा को 11-0, 11-2, 11-2 से हराया।मयंक साहू ने तनिष्का दुबे को 11-3, 11-4, 11-5 से हराया। क्वार्टर फाइनल :कुणाल पाल ने देवेश केवर्ट को 11-4, 11-4, 11-7 से हराया।अरसलान शेख ने प्रनीत आनंद को 11-3, 11-6, 13-11 से हराया। यश सोनवानी ने जीत पारेख को 11-5, 11-3, 11-3 से हराया। यश परमार ने मयंक साहू को 11-4, 11-2, 11-3 से हराया। सेमीफाइनल :अरसलान शेख ने कुणाल पाल को 11-2, 11-1, 11-6 से हराया। यश सोनवानी ने यश परमार को 11-1, 11-3, 11-5 से हराया। पुरुष वर्ग क्वार्टर फाइनलप्रभात मिंज ने वैभव गुप्ता को 8-11, 11-3, 11-3, 11-7 से हराया।अर्चित सक्सेना ने राहुल साहू को 11-8, 11-2, 11-6 से हराया। बप्पा श्री साहू ने कार्तिक सोनी को 11-9, 11-9, 11-9 से हराया।विदिक करकशे ने शिवम् कौशल को 9-11, 11-8, 11-7, 11-4 से हराया।

बालिका अंडर-19 वर्गक्वार्टर फाइनल राखी साहू ने सुनीता जुर्री को 11-4, 11-6, 11-8 से हराया।आस्था ने पूर्णिमा को 11-4, 11-2, 11-3 से हराया।मौली शर्मा ने चंद्रमनी को 11-6, 11-5, 11-1 से हराया। पवनी साहू ने तनया केलकर को 11-6, 7-11, 11-3, 11-3 से हराया। सेमीफाइनल :राखी साहू ने आस्था रात्रे को 11-8, 11-4, 11-6 से हराया। पवनी साहू ने मौली शर्मा को 11-0, 11-2, 11-1 से हराया। महिला वर्ग क्वार्टर फाइनल अर्चिता बनर्जी ने मेघा बंजारे को 11-1, 11-1, 11-1 से हराया।निधि डोंगरे ने गरिमा साहू को 11-1, 11-2, 11-1 से हराया।उर्वशी बंजारे ने सुनिधि पांडे से वॉकओवर प्राप्त किया।भावांजलि मुदलियार ने जितेश्वरी साहू को 11-2, 11-8, 11-2 से हराया।

स्पर्धा के सफल संचालन में छत्तीसगढ़ स्क्वैश एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. विष्णु कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य नवीन कुमार चंद्राकर एवं संदीप गोविलकर का विशेष योगदान रहा।

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि दुगली वनांचल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खिलाड़ियों ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया। खिलाड़ियों ने अपने व्यायाम शिक्षक के मार्गदर्शन में कक्षा-कक्ष को स्क्वैश कोर्ट के रूप में परिवर्तित कर अभ्यास किया और अब राज्य स्तर पर धमतरी जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

उपाध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि यह चैंपियनशिप खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का मार्ग प्रशस्त करेगी। वहीं कार्यकारिणी सदस्य नवीन कुमार चंद्राकर और संदीप गोविलकर ने आशा व्यक्त किया कि आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ के स्क्वैश खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाएँगे।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *