बीसीसीआई द्वारा मेंस अंडर 23 स्टेट ए वनडे ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की टीम का पांचवा मैच रांची में चंडीगढ टीम के विरुद्ध खेला गया। चंडीगढ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुये 48.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 237 रन बनाये। चंडीगढ की ओर से दिपेंन्दर ने सर्वाधिक 102 रन बनाये। उनके अतिरिक्त निखिल ने 36 रन तथा साहिबजीत ने 32 रन बनायें।छत्तीसगढ की ओर से देव आदित्य सिंह ने 3 विकेट, वासुदेव बरेठ, वरुण सिह भुई तथा दिपक यादव ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ 26.4 ओवरों में केवल 96 रन बनाकर आलआउट हो गयी। छत्तीसगढ के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ की ओर से हर्ष साहु ने 39 रन तथा दिपक यादव ने 22 रन बनाये ।चंडीगढ की ओर से इवराज ने 3 विकेट, राघव, जसकिरत तथा हरीश ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। चंडीगढ ने मैच 141 रनों से जीत लिया।

