छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम एवं सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के सहयोग से 04 से 07 नवंबर तक 23वीं स्टेग ग्लोबल छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा में किया जा रहा है.
जिसमें आज से टीम वर्ग (सीनियर पुरुष एवं महिला/यूथ -19/जुनियर-17/ सब जुनियर-15/ कैडेट-13/होप्स-11 बालक एवं बालिका), 05 नवंबर को यूथ UNDER-19 (यूथ) एवं यूथ UNDER-15 (सब जुनियर) एकल वर्ग (बालक/बालिका). 6 नवंबर को सीनियर (पुरुष/महिला) एवं यूथ UNDER-11 (होप्स) एकल वर्ग (बालक/बालिका) तथा 07 नवंबर को यूथ UNDER-17 (जुनियर), यूथ UNDER-13 (कैडेट) एकल वर्ग (बालक/बालिका) एवं सीनियर (पुरुष) एकल वर्ग की प्रतियोगिता होगी।

टीम इवेंट्स एवं एकल इवेंट्स को मिलाकर कुल 24 वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता के सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव सार्थक शुक्ला ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से मिलाकर पुरुष/बालक वर्ग में कुल 220 प्रविष्टि एवं महिला/बालिका वर्ग में कुल 120 प्रविष्टि प्राप्त हुयी है. प्रतियोगिता के टीम इवेंट्स के मैच कल प्रात: 09.00 बजे से खेले जायेंगे.प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर विमल नायर एवं सहायक मुख्य निर्णायक श्री प्रदीप जोशी, अजीत बेनर्जी, पी.एन. मजूमदार हैं । यह जानकारी प्रतियोगिता के आयोजन सचिव विनय बैसवाड़े ने दिया.