रायपुर सेक्टर स्तरीय बास्केटबॉल महिला प्रतियोगिता का आयोजन गुरुकुल महिला कॉलेज द्वारा किया गया. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा खेल समन्वयक रूपेंद्र सिंह चौहान, डॉ रामानंद यदु, डॉ प्रमोद मेने, मुकेश सिन्हा, पर्यवेक्षक रीना ध्रुव, प्यारेलाल साहू, प्रेम शंकर उपस्थित थे.

प्रतियोगिता का आयोजन सचिव डॉ रिंकू तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल गुरुकुल कॉलेज / डिग्री गर्ल्स कॉलेज की बीच खेला गया जिसमे गुरुकुल 33-31 से विजयी हुई, दूसरा सेमी फाइनल पल्लोटी कॉलेज / यूटीडी के बीच खेला गया जिसमें पल्लोटी कॉलेज 45-17 विजेता हुआ.
फाइनल मैच गुरुकुल महिला महाविद्यालय एवं पेलोटी कॉलेज के बीच खेला गया. जिसमे पेलोटी 28-03 से विजय प्राप्त किया. प्रथम स्थान पल्लोटी, द्वितीय स्थान गुरुकुल महिला महाविद्यालय ने प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक उमेश सिंह ठाकुर थे.
