छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान मे शासकीय दुधाधारी बजरंग महिला स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के द्वारा रायपुर सेक्टर अंतर महाविद्यालयीन एथलेटिक्स (महिला /पुरुष ) प्रतियोगिता का आयोजन कोटा स्टेडियम मे आयोजक महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल के मार्गदर्शन मे सम्पन्न हुआ.

आयोजक महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ कर्मिष्ठ शंभरकर ने जानकारी दिया की इस प्रतियोगिता मे 34 महाविद्यालय के लगभग 241 खिलाड़ी छात्र छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम मे उद्घघाटन मे मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ ललित वर्मा पूर्व संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग दुर्ग विश्वविद्यालय, डॉ विष्णु श्रीवास्तव, डॉ देवाशीष हाजरा, डॉ प्रकाश चंद्रवंशी मंचसीन थे.
कार्यक्रम के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह मे प्रो. सी डी अगासे शारीरिक अध्ययन शाला पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, डॉ रूपेंद्र सिंह चौहान खेल समन्यवयक उच्च शिक्षा विभाग, डॉ रामानंद यदु, डॉ प्रमोद मेने सेवानिवृत क्रीड़ा अधिकारी, प्रमोद ठाकुर, डॉ सुजाता शंभरकर एवं पर्यवेक्षक के रूप में डॉ रेबेका बेन उपस्थित थे.
चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे रायपुर सेक्टर का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के सचिव रवि धनकर का सक्रिय योगदान रहा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग से सुश्री निष्ठा साहू, मनोज प्रधान, तुलसी पटेल और सभी छात्राओं का विशेष योगदान रहा।


