badminton

KHELNEWZ RAIPUR DESK सेक्टर स्तरीय अंतर्महाविद्यालयीन बैडमिन्टन स्पर्धा में प्रगति कॉलेज दोनों ही वर्गों में विजेता बने

उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में प्रगति कॉलेज द्वारा आयोजित अर्तमहाविद्यालयीन सेक्टर सारीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरुष वर्ग में खेले गये मैचों के परिणाम में पुरुष वर्ग में आज का मैच शासकीय भखारा कॉलेज धमतरी और शासकीय पीजी कॉलेज आरंग के मध्य हुआ. जिसमें शासकीय पी.जी. कॉलेज आरंग 3-0 से विजय रही। शासकीय कॉलेज धरसीवा और शासकीय गोबरा नवापरा कॉलेज के बीच मैच खेला गया जिसमें शासकीय गोबरा नवापारा कॉलेज 3 से विजय रही। अगला मैच शासकीय पीजी कॉलेज कुरूद और विप्र कॉलेज के मध्य हुआ जिसमें जिसने विप्र कॉलेज 3-0 से विजय रही।

पुरुष वर्ग के अगले मैच में पं. हरिशंकर कॉलेज और शासकीय सुरेन्द्र साय गरियाबंद कॉलेज के बीच हुआ, जिसमें पं हरिशंकर कॉलेज 3-0 से विजय रही।पुरुष वर्ग के प्रथम क्वाटर फाईनल मैच में युटीडी रायपुर और विवेकानंद कॉलेज के बीब हुआ जिसमें यू टी डी रायपुर 3-2 से विजय रही। दूसरा क्वाटर फाईनल हरिशंकर कॉलेज और सेंट विंसेंट पैलोटी कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें में हरिशंकर कॉलेज 3-1 से विजय रही है।

पुरुष वर्ग का तीसरा क्वाटर फाईनल विप्र कॉलेज और शासकीय कॉलेज गोबरा नवापरा राजिम के मध्य खेला गया जिसमें विप्र कॉलेज 3-0 से विजय रही। पुरुष वर्ग का चौथा क्याटर फाईनल प्रगति कॉलेज और शासकीय कॉलेज पीजी आरंग के बीच खेला गया जिसमें प्रगति कॉलेज 3-0 से विजय रही।पुरुष वर्ग का पहला सेमीफाईनल यूटीडी रायपुर और पं हरिशंकर कॉलेज के मध्य खेला गया जिसने यूटीडी रायपुर 3-0 से विजय रही।

पुरुष वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल प्रगति कॉलेज रायपुर और विप्र कॉलेज के मध्य खेला मया जिसमें प्रगति कॉलेज 3-0 से विजय रही। पुरूष वर्ग का फाईनल मैच प्रगति कॉलेज रायपुर और यूटीडी के माध्य खेला गया जिसमे प्रगति कॉलज ने 3-0 से मूटीडी रायपुर को हराकर चैम्पियनशीप पर कब्जा किया। प्रगति कॉलेज लगातार छठवें साल पुरुष वर्ग में चैम्पियन बनी।महिला वर्ग के फाईनल मैथ प्रगति कॉलेज और शासकीय दूर महिला कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें प्रगति कॉलेज ने शासकीय दूब महिला कॉलेज को सीधे सेटों में 2-0 से हराया।

इस प्रकार प्रगति कॉलेज की महिला बैडमिन्टन टीम ने चैम्पियनशीप पर कब्जा किया।प्रगति कॉलेज महिला वर्ग में आरती साहतिया और राखी साहू ने बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन किया वहीं पुरुष वर्ग में प्रगति कॉलेज से ओम बसक, अमन यादव ए डी आशिष और लिखित ओझा ने अपने खेल से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात् रायपुर सेक्टर महिला और पुरुष टीम का चयन किया गया जो आगामी 28 नवम्बर से शासकीय कॉलेज कोंडागांव में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

इस अवसर पर डॉ. विष्णु श्रीवास्तव, प्रकाश बन्द्रवंशी, डॉ कर्मिष्ठ सम्भरकर, प्यारेलाल, विजय शर्मा आदि कीड़ाधिकारी और प्रगति कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. आशीष श्रीवास्तव, भरत साहू, भुनेश्वर यादव आदि उपस्थित थे। यह जानकारी प्रगति कॉलेज के स्पोर्टस ऑफिसर डॉ. आदर्श मिश्रा ने दिया।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *