बीसीसीआई द्वारा सीनीयर वुमेंस टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की टीम का दूसरा मैच 09 अक्टुबर को ग्वालीयर में हरियाणा टीम के विरुद्ध खेला गया। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 125 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से कप्तान कृति गुप्ता ने सर्वाधिक 47 रन बनाये, उनके अतिरिक्त नेहा बडवाइक ने 24रन तथा तरन्नुम पठान ने 21 रन बनाये। हरियाणा टीम की ओर से अमनदीप कौर ने 3 विकेट तथा कप्तान शफाली वर्मा ने 2 विकेट प्राप्त किया.
126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम ने 19 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर मैच जीत लिया। हरियाणा की ओर से रीमा सीसोदिया ने 40 रन बनाये। उनकेअतिरिक्त तनिशा ने 26 रन तथा सुमन ने 14 रनों का योगदान दिया।छत्तीसगढ़ की ओर से अदिती पनवार ने 2 विकेट प्राप्त किय। उनके अतिरिक्त प्रिती यादव, महक नरवसे तथा तरन्नुम पठान ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। हरियाणा ने मैच 4 विकेट से जीत लिया।
