
नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन दत्तापुलिया (पश्चिम बंगाल) में 14 से 18 दिसंबर के मध्य आयोजित किया गया था। छत्तीसगढ़ ने शुरू से ही अपना दबदबा कायम रखा. छत्तीसगढ़ ने चंडीगढ़ को 3–0 से, तमिलनाडु को 21–1 से, चंडीगढ़ को 10– 0 से, जम्मू कश्मीर को 7–0 से हराया, मिजोरम से छत्तीसगढ़ को वॉकओवर मिला।
प्रतियोगिता के दौरान मोहित ठाकुर, गौरव डहरिया, सौरभ यादव, मानस केसरवानी ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए होम रन बनाया तथा भूपेंद्र गढ़े एवं मानस केशरवानी ने शानदार पिचिंग का प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम की बैटिंग लाइन को बांधकर रखा। सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ का मुकाबला पंजाब से हुआ। इस रोमांचक मैच में छत्तीसगढ़ ने पंजाब को 1–0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल दिल्ली के साथ हुआ और छत्तीसगढ़ ने दिल्ली को एकतरफा 8–0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।पुरुष टीम में कोरबा से मानस केसरवानी, रायपुर से किशन महानंद, बीरू बाघ, मोहित ठाकुर, गौरव डहरिया, निखिल नायक, दीपक साहू, राजनांदगांव से वी मोहन राव, नीलेंद्र पटेल, रायगढ़ से सौरभ यादव, दुर्ग से मयंक राजपूत, सुशांत यादव, कबीरधाम से भूपेंद्र गढ़े, कमलेश्वर निर्मलकर, दंतेवाड़ा से संतोष यादव, प्रशिक्षक बी रूद्रपति, सम्मिलित थे।
छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने भी अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं कर्नाटक को 15–0 से हराकर एक बेहतरीन शुरुआत की। इसके बाद तमिलनाडु को 15–0 से तथा उत्तराखंड को 10–0 से हराकर सुपर लीग में प्रवेश किया। सुपर लीग में छत्तीसगढ़ की टीम मध्य प्रदेश से 0–6 से हार गई लेकिन इसके बाद दिल्ली को 9–0से हराकर फिर से प्रतियोगिता में वापसी की।
महाराष्ट्र से बहुत ही रोमांचक मैच हुआ। यह उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग की गोल्ड मेडलिस्ट टीम बनी है। पहले दो इनिंग तक छत्तीसगढ़ की टीम महाराष्ट्र से एक रन से आगे रही लेकिन आखिरी इनिंग में महाराष्ट्र की टीम ने दो रन बनाकर यह मैच 2–1 से जीत लिया और छत्तीसगढ़ की टीम प्रतिस्पर्धा से बाहर हो गई।
महिला वर्ग में छत्तीसगढ़ को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ। महिला टीम में रायपुर से गंगा सोना, प्रीति वर्मा, नेहा छुरा, अंजू टांडी, मनीषा गोंड, दुर्ग से बरखा रानी यादव, चारू वर्मा, कवर्धा से कविता सिन्हा, बेमेतरा से जानकी साहू, तारिणी यदु , जांजगीर-चांपा से शालू डहरिया, जिज्ञासा यादव, काम्या रात्रे, मुंगेली से करीना भास्कर, दंतेवाड़ा से अंजलि खलखो एवं हिंगेश्वरी प्रशिक्षक ओमप्रकाश शर्मा, सोनाली साव सम्मिलित थे।
