भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वी जयंती के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, पिच – 2 में कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर किया. तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी द्वारा आत्मनिर्भर भारत शपथ दिलाई गई एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की शौर्यगाथा को याद करते हुए उनके परिजनों का सम्मान किया।

इस अवसर पर संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण द्वारा कार्यक्रम रंगोली, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। अति विशिष्ट अतिथि की रूप में मंत्री गुरु खुशवंत साहेब और पूर्व मंत्री सह विधायक रायपुर उत्तर राजेश मूणत विशेष रूप से उपस्थित रहे।खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव यशवंत कुमार सचिव तथा संचालक श्रीमती तनुजा सलाम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।भाषण, रंगोली, कवितापाठ और चित्रकला प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के कविता पाठ विधा में रोशनी द्विवेदी, भाषण में अनुश्रुति कुंभलकर, चित्रकला में वंदना मेघानी तथा रंगोली विधा में निकिता पांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इन प्रतियोगिताओं का सफलता पूर्वक निष्पादन करने वाले निर्णायको को भी मुख्यमंत्री जी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
निर्णायक की भूमिका में श्रीमती सुनीता चंसोरिया, डॉ भारवी वैष्णव, श्रीमती सजिंता शुक्ला, डॉ गणेश शंकर पांडे, श्री मनीष कोटवानी, श्री भोजराज धनकर, श्री सुशील कुमार एवं चेतन नायक रहे। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में खेल विभाग के जितेंद्र नायक, प्रवेश जोशी, सुशांत पॉल, गिरीश शुक्ला, टी. एन.रेड्डी सहित जनप्रतिनिधि, खेल अकादमी के प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से आए हुए शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे.
 
															

 
                        