बीसीसीआई द्वारा 4 नवंबर से नागालैंड में सीनीयर वुमेंस इंटर जोनल टी 20 ट्राफी का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में नार्थ जोन, साउथ जोन, सेन्ट्रल जोन, नार्थ इस्ट जोन, वेस्ट जोन तथा ईस्ट जोन की टिमें हिस्सा ले रहीं है, जिनमें संपूर्ण भारत के चयनित खिलाड़ी हिस्सा लेंगें।
बीसीसीआई द्वारा सेन्ट्रल जोन की टीम में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ से 3 सदस्यों का चयन किया गया है। चयनित सदस्य में नेहा बडवाइ खिलाड़ी, श्वेता मिश्रा सहायक कोच, लेखिका यादव टीम मैनेजर शामिल है. उक्त खिलाड़ी तथा सहायक स्टॉफ प्रतियोगिता में सेन्ट्रल जोन का प्रतिनिधित्व करेगें ।
सेन्ट्रल जोन के मैच 4 नवंबर विरुद्ध ईस्ट जोन, 6 नवंबर विरुद्ध साउथ जोन, 8 नवंबर विरुद्ध नार्थ ईस्ट जोन, 10 नवंबर विरुद्ध नार्थ जोन 12 नवंबर विरुद्ध वेस्ट जोन.

Please follow and like us:
