बी सी सी आई द्वारा मेंस अंडर 19 विनु मांकड वन डे ट्राफी का आयोजन 09अक्टुबर से हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का पहला वन डे मैच देहरादून में चंडीगढ के विरुद्ध खेला गया। चंडीगढ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।चंडीगढ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 41.3 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर केवल 149 रन ही बनाये।

चंडीगढ की ओर से युवराज सिंह ने सर्वाधिक 42 रन तथा गगनप्रीत सिंह ने 25 रन बनाये अकुल तथा शब्द सिह ने 15-15 रनों का योगदान दिया. छत्तीसगढ की ओर से रुद्र प्रताप एवं विकल्प तिवारी ने 3-3 विकेट प्राप्त किया. रोहित यादव तथा धनंजय नायक को 2-2 सफलतायें प्राप्त हुये।150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ की टीम ने 32.1 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

छत्तीसगढ के प्रारंभिक बल्लेबाजों ने टीम को सधी हुयी शुरुआत दिए। मध्य क्रम में छत्तीसगढ़ की ओर से तेजस मोरे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये 44रन बनाये। इसके अतिरिक्त विकल्प तिवारी ने नाबाद 40 रन तथा बालाजी राव ने 26 रनों की महत्वपूर्णपारीयां खेली। चंडीगढ की ओर से गगनप्रीत सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ ने मैच 6 विकेट से जीत लिया।