
बीसीसीआई द्वारा सीनीयर मेंस विजय हजारे वनडे ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की टीम का पहला मैच आज जयपुर में गोवा टीम के विरुद्ध खेला गया। गोवा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया.छत्तीसगढ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 48.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 233 रनो का स्कोर बनाया।

छत्तीसगढ की ओर से कप्तान अमनदीप खरे ने सर्वाधिक 76 रन, मयंक वर्मा ने 64 रन तथा अनुज तिवारी ने 29 रनों का योगदान दिया.गोवा की ओर से कौशिक तथा दिपराज गांवकर ने 4-4 विकेट लिये. 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा ने 44.1 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया।

गोवा की ओर से प्रारंभिक बल्लेबाज स्नेहल कौथांकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये नाबाद 107 रन बनाये तथा गोवा की जीत सुनिश्चित की। उनके अतिरिक्त कश्यप बाकले ने 48 रन तथा ललीत यादव ने 43 रन बनायें । छत्तीसगढ टीम की ओर से शुभम अग्रवाल ने 3 विकेट प्राप्त किये। गोवा ने मैच 6 विकेट से जीत लिया।
