बीसीसीआई द्वारा मेंस अंडर 16 विजय मर्चेन्ट मल्टी डे ट्राफी में छत्तीसगढ़ की टीम का पहला मैच 07 दिसंबर से ग्वालियर में बिहार टीम के विरुद्ध खेला गया. पहले दिन छत्तीसगढ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया ।बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 46.1 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर केवल 123 रन ही बनाये।

बिहार की ओर से अमन कुमार ने सर्वाधिक 66 रन तथा यश ने 22 रन बनाये। छत्तीसगढ टीम की ओर से अरहम नाहर ने 6 विकेट तथा अर्शवीर सिंह भाटीया ने 2 विकेट प्राप्त किया।पहले दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ ने अपनी पहली पारी में 41 ओवरों में 2 विकेट खोकर 134 रन बना लिये हैं।
छत्तीसगढ की ओर से अंशुमन ठाकुर तथा तुष्या प्रजापती ने 42-42 रन बनाये। रनवीरचड्डा 39 रन पर नाबाद है। बिहार की ओर से मंदीप सिंह ग्यानी ने 2 विकेट प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ 11 रनों की बढत प्राप्त कर ली है।
