Sport News

KHELNEWZ RAIPUR DESK रिकॉर्ड पंजीयन के साथ बस्तर ओलिंपिक का विकासखंड स्तरीय स्पर्धा का आगाज़ 25 अक्टूबर से

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी बस्तर ओलंपिक 2025 का आयोजन किया जा रहा है। वर्ष 2024 में प्रथम बार आयोजित बस्तर ओलंपिक को अभूतपूर्व सफलता प्राप्त हुआ था। इस सफलता को देखते हुए राज्य शासन ने इस वर्ष आयोजन को और अधिक व्यापक, समावेशी तथा सहभागितापूर्ण रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया है।

आज राजधानी में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव मीडिया से मुखातिब होते हुए बस्तर ओलिंपिक के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारियों का ब्यौरा उन्होंने साझा किये. इस दौरान स्पर्धा के बीते वर्ष की तुलना में और शानदार आयोजन करने की मंशा को भी उन्होंने जाहिर किया. एक सवाल के जवाब में उनके द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों के घोषणा को खिलाड़ियों के हित में बहुत जल्द जारी करने की बात को भी दोहराये.

बस्तर क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य एवं नक्सलवाद से प्रभावित रहा है। इस क्षेत्र के युवाओं में खेल प्रतिभा और साहस की कोई कमी नहीं है, किंतु उन्हें मंच एवं अवसर की आवश्यकता थी। इसी दृष्टिकोण से बस्तर ओलंपिक की परिकल्पना की गई ताकि स्थानीय युवाओं में विद्यमान नैसर्गिक खेल प्रतिभा को पहचान और प्रोत्साहन मिल सके। बस्तर क्षेत्र के युवाओं को नक्सल विचारधारा से दूर कर मुख्यधारा में शामिल किया जा सके और शांति, भय मुक्त वातावरण तथा सामाजिक समरसता को बस्तर में व्यापत हो सके। यह आयोजन शासन के उस व्यापक उद्देश्य का हिस्सा है, जिसमें खेल के माध्यम से शांति और विकास की परिकल्पना को धरातल पर उतारा जा रहा है।

पंजीयन में ऐतिहासिक उपलब्धि, विगत वर्ष में लगभग 1,65,000 युवाओं ने पंजीयन कराया था। इस वर्ष 2025 में यह संख्या तीन गुना बढ़कर 3,91,297 प्रतिभागियों तक पहुँच गई है जिसमें पुरुष खिलाड़ी – 1,63,668 एवं महिला खिलाड़ी 2,27,629 शामिल है, जो कि ऐतिहासिक एवं एक रिकार्ड है।

स्पर्धा में कुल 11 पारंपरिक एवं आधुनिक खेलों को सम्मिलित किया गया है, जिसमें तीरंदाजी, एथलेटिक, कबड्डी, बैडमिन्टन, फुटबॉल, हॉकी, कराते, वेटलिफ्टिंग, खोखो, वालीबॉल, रस्साकसी शामिल है। यह आयोजन तीन चरणों में संपन्न होगा जिसमें विकासखंड (ब्लॉक) स्तरीय प्रतियोगिताएँ 25 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 5 नवंबर तक बस्तर संभाग के सभी ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित होंगी। प्रत्येक ब्लॉक के लिए समय-सारणी पृथक रूप से निर्धारित की गई है।

जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 6 से 15 नवंबर होंगी जिसमें ब्लॉक स्तर के विजेता खिलाड़ी भागीदारी करेंगे। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता प्रस्तावित आयोजन नवंबर माह के अंतिम सप्ताह 24-30 नवम्बर संभावित है, जिसमें सभी 07 जिलो के विजेता खिलाड़ियों की भागीदारी होगी ।जिला स्तरीय आयोजन के लिए 07 जिला मुख्यालय में 20 से अधिक खेल अधोसंरचनाओं को चिन्हित कर तैयार किया जा रहा है। जिला एवं संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के रैफरी एवं ऑफिशियल्स लाया जाकर इस वर्ष प्रतियोगिता को और उत्कृष्ट स्तर पर लाया जावेगा ।

संभाग स्तरीय आयोजन राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय मानक युक्त खेल मैदानो एवं स्टेडियम में किया जायेगा। प्रतियोगिताओं में देश के ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों एवं प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जायेगा ताकि प्रेरणा एवं प्रोत्साहन बस्तर के स्थानीय खिलाड़ियों को प्राप्त हो सके। ओलंपिक में आत्मसर्पण कर चुके नक्सली व्यक्तियों को ‘नुवा बाट’ नवीन नाम दिया गया है. जो इस आयोजन में खेल प्रतिभागी के रूप में शामिल होने का अवसर होते है। विगत वर्ष की भाँति नक्सली हिंसा के शिकार एवं दिव्यांग खिलाड़ी भी पैरा खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से सक्रिय भागीदारी करेंगे। इस पहल के माध्यम से बस्तर ओलंपिक “शांति, समरसता और समान अवसर” का प्रतीक बन गयाहै।

संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं के उपरांत विजेता खिलाड़ियों को “यूथ आइकॉन” के रूप में चयनित किया गया था, इसी प्रकार इस वर्ष भी नवीन यूथ आइकॉन घोषित किये जाएंगे। इन यूथ आइकॉन के इंटरव्यू एवं प्रेरणादायक कहानियों को मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा। बस्तर ओलंपिक आयोजन में विकासखण्ड स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार मेडल, ट्रॉफी / शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। जिला स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को 2000 व्यक्तिगत खेल एवं 4000 दलीय खेलो के आधार पर नगद पुरस्कार के साथ मेडल / शील्ड एवं प्रमाण पत्र तथा संभाग स्तर पर विजेता खिलाड़ी को 5000 (व्यक्तिगत स्पर्धा) एवं 10000 दलीय खेल के लिए भी नगद पुरस्कार एवं मेडल / शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया जायेगा एवं इन्हें राज्य के ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों की श्रेणी में मान्यता दी जाएगी।

संभाग स्तर पर खिलाड़ियों को ट्रैकसूट, स्पोटर्स वियर, स्पोटर्स शूज भी प्रदान कर प्रोत्साहित किया जायेगा। राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में प्रशिक्षण विजेता खिलाड़ियों को राज्य शासन की खेल अकादमियों में सीधे प्रवेश की सुविधा प्रदान की जाएगी, ताकि वे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन सकें।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *