छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ द्वारा बेबीलॉन इन रायपुर में आयोजित सात दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से, छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी, उपाध्यक्ष किरण अग्रवाल, एम चंद्रशेखर व राज्य सचिव हेमंत खुटे मंचस्थ थे।

छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के संयुक्त सचिव ईश्वर सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में प्रदेश के चयनित खिलाड़ियों को ही यह प्रशिक्षण मुहैया कराया जा रहा है जिसमें अंडर 15,17,19 व सीनियर वर्ग के खिलाड़ी शामिल है। ग्रैंडमास्टर लेवल कैंप का आयोजन करने का मुख्य मकसद प्रदेश के खिलाड़ियों के खेल को निखारना है ताकि नेशनल स्पर्धा में खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर सके।

प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व फीडे मास्टर किरण अग्रवाल व राज्य शतरंज संघ के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी एम चंद्रशेखर, हेमंत खूंटे व प्रवीण थिप्से ने भी संबोधित किया। सात दिवसीय इस शतरंज प्रशिक्षण में 20 चयनित खिलाड़ी शतरंज की बारीकियों का विधिवत प्रशिक्षण ले रहे हैं।कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण के संयोजक विकास शर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के संयुक्त सचिव आनंद अवधिया ने किया। प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर राज्य संघ के अन्य पदाधिकारियों में केंडिडेट मास्टर रवि कुमार, ईश्वर सिंह राजपूत, इंटरनेशनल आर्बिटर अनीस अंसारी, ओलंपिक एसोसिएशन के अशोक दुबे, सुभाष बसोने, अनिल शर्मा व प्रतिभागियो सहित पालकगण उपस्थित थे।