थाई बॉक्सिंग इण्डियन फेडरेशन (TIF) के तत्वावधान में पंजाब थाई बॉक्सिंग संघ द्वारा BBK DAV महिला महाविद्यालय, अमृतसर (पंजाब) के ऑडिटोरियम मे 16वीं TIF राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 07 से 09 नवंबर को किया गया था.

जिसमें राज्य के थाई बॉक्सर खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 07 स्वर्ण, 07 रजत और 01 कांस्य सहित कुल 15 पदक जीतकर चैंपियनशिप में ओवर ऑल तृतीय स्थान की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।संघ, खेल प्रेमियों और परिजनों द्वारा खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस चैंपियनशिप में भाग लेने छ ग का 17 खिलाडियों और 04 अधिकारियों का कुल 21 सदस्यीय दल अमृतसर (पंजाब) गया था। रायपुर और एकलव्य खेल परिसर जावंगा, गीदम दंतेवाड़ा के खिलाडियों, अधिकारियों का स्वागत करने रेल्वे स्टेशन पर थाई बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन, यश राय, अन्नू कँवर (अध्यक्ष – आदि शक्ति नारी उन्नयन संस्थान), एस आर गुप्ता, रिज़वान चामड़िया सहित खिलाड़ियों के परिजन उपस्थित थे।

