Archery

KHELNEWZ RAIPUR DESK राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में आज रिकर्व राउंड की स्पर्धा का हुआ समापन

राजधानी में आयोजित 45वीं NTPC जूनियर (रिकर्व, कंपाउंड एवं इंडियन राउंड) राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के अंतर्गत रिकर्व राउंड के मुकाबले आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गए। इस अवसर पर आयोजित मेडल सेरेमनी में टोपलाल वर्मा (प्रांत संघचालक), डॉ. कमलेश्वर अग्रवाल (चिकित्सक), नरेश गुप्ता (सीए एवं भाजपा नेता) तथा पद्मश्री सम्मानित पूर्णिमा महतो विशेष रूप से उपस्थित रही।

आयोजकों ने जानकारी दी कि रिकर्व राउंड के मुकाबलों का समापन हो चुका है। अब कंपाउंड वर्ग के खिलाड़ी कल रायपुर पहुंचेंगे, जबकि परसों से कंपाउंड वर्ग की स्पर्धाएं प्रारंभ होंगी। पुरुष एवं महिला वर्ग की रिकर्व स्पर्धा में कड़े मुकाबलों के बीच मेडल टैली घोषित की गई।70+70 मीटर दूरी – पुरुष वर्ग (रिकर्व) में महाराष्ट्र के सैराज दिनेश हनमे ने 684 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता।

उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल धामा ने 674 अंकों के साथ रजत तथा राजस्थान के अथर्व शर्मा ने 673 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया।पुरुष व्यक्तिगत एलिमिनेशन राउंड में हरियाणा के अगस्त्य सिंह ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। राजस्थान के आदित्य जावा दूसरे तथा पश्चिम बंगाल के जुएल सरकार तीसरे स्थान पर रहे।

70+70 मीटर दूरी – महिला वर्ग (रिकर्व) में मध्यप्रदेश की क्रातिका बिचपुरिया ने 659 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। उत्तर प्रदेश की माधवी चौहान (657 अंक) को रजत और हरियाणा की तमन्ना देशवाल (647 अंक) को कांस्य पदक मिला।महिला व्यक्तिगत एलिमिनेशन राउंड में राजस्थान की प्रांजल ठोलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरियाणा की तमन्ना देशवाल दूसरे तथा ओडिशा की मानसवरी हसदक तीसरे स्थान पर रहीं।

मिक्स्ड टीम रिकर्व स्पर्धा में उत्तर प्रदेश की जोड़ी उज्ज्वल धामा एवं माधवी चौहान ने स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र की टीम सैराज दिनेश हनमे एवं कुमकुम अनिल मोहोड़ को रजत, जबकि तमिलनाडु की टीम स्मरण सर्वेश एवं जे. थौफीना बेगम को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन से छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर नई पहचान मिली है। संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश मुरारका ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और भविष्य के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार होते हैं।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *