पहली राष्ट्रीय आदिवासी कायाकिंग एंड कैनोइंग चैंपियनशिप हैदराबाद हुसैन सागर में 28 से 31 अक्टूबर तक जूनियर और सीनियर महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने आज 10 पदक जीतकर राज्य को रजत जयंती का तोहफा दिया है
यह उपलब्धि इस लिए भी महत्वपूर्ण हे क्यों की जगदलपुर में प्रशांत सिंह रघुवंशी सहसचिव भारतीय कायाकिंग एंड कैनोइंग संघ व सहसचिव प्रदेश संघ के निरंतर प्रयास से अभी कुछ साल पहले ही नौकायान के लिए इक्विपमेंट खरीदे गए थे और प्रशिक्षण शुरू हुआ था. एनआईएस कोच अशोक साहू के द्वारा वंहा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. खिलाड़ियों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कम समय में ऐसा प्रदर्शन उनकी क्षमता को दिखता है. इसके साथ ही एनआईएस कोच पिंकी साहू के द्वारा रायपुर के बूढ़ा तालाब पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहाँ के भी खिलाड़ी निरंतर पदक जीत रहे है.
आज के परिणाम
C2 महिला 500 मीटर में मनमती बघेल ब्रोंज मेडल
C1 महिला 500 मीटर में मनमती बघेल ब्रोंज मेडल
C4 मिक्स में ब्रोंज मेडल सीनियर मनमती बघेल
C2 मिक्स में ब्रोंज मेडल सागर व मनमती बघेल
C1 महिला 500 मीटर में मनमती बघेल ब्रोंज मेडल
C1 500 मी सीनियर में सतीश कुमार ध्रुव सिल्वर मेडल
K1 500 मी सीनियर में सतदेव बघेल ब्रोंज मेडल
C4 500 मी में जूनियर सागर, सुमित, अनुज, ब्रोंज मेडल
K2 500 मी में सब जूनियर ईशा मालती ब्रांच मेडल
C2 महिला 200 मीटर में मनमती बघेल ब्रोंज मेडल
इस अवसर पर बलदेव सिंह भाटिया अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग एंड कैनोइंग संघ, रोहित काले कार्यकारी अध्यक्ष, अभिजीत मिश्रा सचिव, प्रशांत सिंह रघुवंशी सहसचिव, अमरजीत छाबड़ा सह सचिव ने बधाई दिए है.

