राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा राजधानी के सप्रे शाला हॉल में आयोजित हो रहा है.
जिसमे मुख्य ड्रा के परिणाम में
बालक के अंडर-15 वर्ग (BS U15) के परिणाम :उत्सव अग्रवाल (रायपुर) ने अभिनव तिवारी (कवर्धा) को 21-6, 21-4 से, आर्यन राजक (बिलासपुर) ने शौर्य कुमार राय (दुर्ग )को 21-19, 21-19 से, शशवत श्री मिश्र (रायपुर) ने आदित्य मेहरा (बालोद बाजार) को 21-13, 25-23 से,रिशित कोचर (रायपुर) ने अमन स्वर्णकर (कवर्धा) को 21-17, 21-17 से, सैयद ज़यान अली (बिलासपुर) ने सोहम अग्रवाल (रायपुर) को 21-19, 21-9 से, एरिक जसवानी (रायपुर) ने शौर्य परमार (दुर्ग )को 21-10, 17-21, 21-15 से, हर्षित कुमार (रायगढ़) ने अथर्व अवधूत (दुर्ग ) को 21-9, 21-18 से, आरव शर्मा (रायपुर) ने सक्षम वर्मा (रायपुर) को 21-14, 21-16 से नक्श निर्विकार सिंह (बिलासपुर) ने यश अहलावत (दुर्ग )बीको 21-13, 19-21, 21-19 से, देव आदित्य देवांगन (दुर्ग) ने रज्यांश सामंतरे (रायपुर) को 20-22, 21-15, 21-14 से, दर्श मलिक (रायपुर) ने अरिहंत पैंकरा ( कोरबा)को 23-21, 21-15 से, दीप पटेल (रायपुर) ने अमित साहू(जांजगीर-चांपा) को 21-2, 21-3 से, अर्हान खान (रायपुर) ने अविग्ना मेश्राम (राजनंदगांव) को 21-8, 21-16 से,रुद्र तिवारी (भिलाई) ने तक्ष घोंगड़े (रायपुर)को 21-11, 21-12 से ,हृद्यांश पटेल (रायपुर) ने पूर्वांश चंद्राकर (रायपुर) को 21-8, 21-4 से , लक्ष्य प्रधान (रायगढ़) ने मयंक साहू (रायपुर)को 21-18, 21-17 से हराया।

बालिका के अंडर-15 वर्ग (GS U15) के परिणाम दर्शिता जैन (दुर्ग) ने जस्मन कौर गिल (भिलाई) को 21-14, 21-12 से, देवांशी पटेल (कोरिया) ने अक्षिता सिंह (रायपुर )को 21-13, 21-13 से, ज़ायना खान (रायपुर) ने दीक्षा साव (भिलाई) को 21-10, 21-9 से, तेजस्विनी राय (महासमुंद) ने कनक मलानी (रायपुर को 21-11, 21-8 से ,जुनैरा आलम (भिलाई) ने तान्या शर्मा (बलौदा बाजार) को 21-7, 21-8 से, सुमेधा सिंह (दुर्ग) ने संस्कृति शुक्ला (रायपुर) को 21-17, 21-14 से, वेदिका एस. ग्यानी (दुर्ग) ने सुकृति साहू (जांजगीर-चांपा) को 21-4, 21-2 से, शान्वी गुप्ता (रायपुर) ने गुणिका साहू (दुर्ग) को 21-4, 21-7 से हराया।बालक के अंडर-17 वर्ग (BS U17) के परिणाम :अभिरूप बनर्जी (रायपुर) ने कृष्णा त्रिपाठी (बलौदा बाजार) को 21-14, 21-13 से, उत्सव अग्रवाल (रायपुर) ने अरहत राहुल (राजनंदगांव) को 21-11, 21-6 से, सुषांत उइके (रायपुर) ने अश्विन मित्रा (कोरबा) को 21-14, 21-11 से, अथर्व पांडे (उ.को.) ने हृद्यांश पटेल (रायपुर) को 21-12, 21-10 से ,रचित नाइक (रायपुर ) ने पुष्कर बरेठ (भिलाई) को 21-1, 23-21 से, नैतिक साहू (रायपुर) ने रवि कृष्णा भगत (कोरबा)को 21-11, 21-17 से, प्रथम चंद्रवंशी (कवर्धा) ने नक्श निर्विकार सिंह (बिलासपुर)को 14-21, 21-19, 25-23 से हराया।

बालिका के अंडर-17 वर्ग (GS U17) के परिणाम मान्या गुप्ता (रायपुर) ने नेहा लांजेवार (भिलाई)को 21-14, 21-16 से, देवांशी बरेठ (कोरबा) ने सान्वी राज (रायपुर) को 21-10, 21-11 से गौरी एस. अय्यर (दुर्ग) ने देवांशी पटेल ( बिलासपुर) को 21-10, 21-12 से, सान्वी छत्रे (रायपुर) ने देविका खत्री (बिलासपुर) को 15-21, 22-20, 22-20 से, राजुल कोचर (रायपुर) ने आराध्या देवांगन (दुर्ग )को 21-18, 21-15 से हिमा बिंदु श्यामलराव (रायपुर) ने अन्या विजय वर्गीय (रायगढ़) को 21-13, 21-18 से ,आरुषि आलवा (रायपुर) ने देवांगी साहू (महासमुंद) को 21-10, 21-6 से ,वेदिका एस. ग्यानी (दुर्ग) ने शैवी गुप्ता (रायपुर) को 21-8, 21-16 से, रेणुश्री यवर्ना (रायपुर) ने चार्वी चंद्राकर (राजनंदगांव) को 21-7, 21-11 से ,तिश्या मुख्ता (रायपुर) ने सिद्धिमा साहू (रायपुर)को 21-10, 21-16 से हराया।

