badminton

KHELNEWZ RAIPUR DESK राज्य सब-जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए संपन्न

24वीं छत्तीसगढ़ राज्य सब-जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप राजधानी के सप्रे शाला स्थित बैडमिंटन हॉल में खेला जा रहा है. क्वार्टर फाइनल के परिणाम

अंडर-15 बालक क्वार्टर फाइनल के परिणाम

उत्सव अग्रवाल (रायपुर) ने रिशित कोचर (रायपुर) को 21-8, 21-4 से, हर्षित कुमार (रायगढ़) ने सायेद ज़यान (बिलासपुर) को 21-19, 14-21, 21-14 से, दीप पटेल (रायपुर) ने नक्ष निर्विकार सिंह (दुर्ग) को 21-19, 21-11 से, हृद्यांश पटेल (रायपुर) ने अर्हान खान (रायपुर)को 21-16, 21-13 से मात दी।

अंडर-15 बालिका क्वार्टर फाइनल के परिणाम

सिद्धिमा साहू (दुर्ग) ने देवंशी पटेल (कोरबा) को 21-18, 21-13 से , तेजस्विनी राय (महासमुंद) ने सुमेधा सिंह (दुर्ग) को 21-14, 21-16 से , वेदिका एस. ग्यानी (दुर्ग) ने अनेशा शर्मा (बिलासपुर) को 21-8, 21-11 से , खनक साहू (धमतरी) ने स्रीजा दास (दुर्ग) को 19-21, 21-19, 21-11 से हराया।

अंडर-17 बालक क्वार्टर फाइनल के परिणाम

वैभव सिंह (बिलासपुर) ने उत्सव अग्रवाल (रायपुर) को 22-20, 21-15 से , गर्वित कंसल (दुर्ग) ने नैतिक साहू (रायपुर) को 13-21, 21-12, 21-17 से ,अथर्व शर्मा (रायपुर) ने सौमेश दास (रायपुर) को 21-19, 21-19 से, श्रेयांश विक्रम पाठक (रायपुर) ने अनुराग बघेल (रायगढ़) को 23-21, 21-15 से मात दी।

अंडर-17 बालिका क्वार्टर फाइनल के परिणाम

रेवराजे वर्मा (रायपुर) ने मान्या गुप्ता (रायपुर) को 21-4, 21-13 से , हिमाबिंदु श्यामलराव (रायपुर) ने गौरी एस. अय्यर (दुर्ग) को 21-15, 21-17 से, रेनुश्री यावरना (रायपुर) ने पहेल देवलिया (राजनादगांव) को 21-10, 16-21, 21-9 से, तिश्या मुक्त (रायपुर)ने श्रीया कोमिया (बालोद) को 21-14, 19-21, 21-19 से हराया।

बालिका डबल्स U-15 क्वार्टर फाइनल के परिणाम

शन्वी गुप्ता / सिद्धिमा साहू (रायपुर/धमतरी) की जोड़ी ने आशिनी सोनी / समायरा राजपूत (रायपुर) को 21-3, 21-1 से , ब्रिष्टी सरकार / सृजा दास (दुर्ग) की जोड़ी ने किमाया मुख्ता / ज़ायना खान (रायपुर )को 21-16, 17-21, 21-12 से , अर्णा कौशिक / जुनैरा आलम (रायपुर/भिलाई) की जोड़ी ने देवांगी साहू / तेजस्विनी राय (महासमुंद) को 20-22, 21-6, 21-11 से, खनक साहू / वेदिका एस. ग्यानी (धमतरी/दुर्ग) ने सारा कपिल / सुमेधा सिंह (बिलासपुर)/(दुर्ग) को 21-13, 17-21, 21-18 से हराया।

बालक डबल्स U-17 क्वार्टर फाइनल के परिणाम

गर्वित कंसल / मोहम्मद अयान (दुर्ग/बलौदा बाजार) की जोड़ी ने पियूष साहू / पुष्कर बरेठ (भिलाई) को 21-13, 21-11 से ,रचित नाइक / श्रेयांश विक्रम पाठक (उच्चर / रायपुर) ने अथर्व गम्भीर / हर्षवर्धन सिंह (बिलासपुर)/(रायगढ़) को 21-11, 21-17 से, नैतिक साहू / उत्सव अग्रवाल (रायपुर) की जोड़ी ने बुलुसु ऋषिकेश / शिवम सराफ (बिलासपुर) को 21-11, 21-10 से अनुराग बघेल / नवनीत कुमार (रायगढ़) की जोड़ी ने कृष रॉय / सुषांत उइके(रायपुर) को 21-13, 21-14 से हराया।

बालिका डबल्स U-17 क्वार्टर फाइनल के परिणाम 1. हिमाबिंदु श्यामलराव यावरना / रेणुश्री यावरना (रायपुर) की जोड़ी ने सान्वी पाल / सेजल वर्मा (दुर्ग) को 21-6, 21-12 से पहेल देोलिया / सान्वी छैत्रे (राजनांदगाँव/रायपुर)ने काव्या सिन्हा / वाणी कुमारी साहू (दुर्ग) को 21-6, 21-10 से, गौरी एस. अय्यर / रेवराजे वर्मा (दुर्ग/उच्चर)की जोड़ी ने दर्शिता जैन / स्नेहा सिंह (दुर्ग) को 21-3, 21-9 से, आर्णा श्रीवास्तव / देविका खत्री (बलौदा बाजार)की जोड़ी ने अपाला दीक्षित / तेजस्वी सिंह (रायपुर )को 21-19, 19-21, 21-18 से हराया।

मिक्स्ड डबल्स U-15 क्वार्टर फाइनल के परिणाम

लक्ष्य प्रधान / अदिति सिंह (रायगढ़) की जोड़ी ने अमन स्वर्णकर / देवांशी बरेठ(कोरबा) को 21-18, 21-19 से, आर्यन राजक / अन्वेशा शर्मा (बलौदा बाजार) की जोड़ीने यश अहलावत / तिशा चक्रवर्ती (दुर्ग) को 21-17, 21-17 से ,अथर्व अवधूत / सृजा दास (दुर्ग) की जोड़ी ने सैयद ज़ायन अली / ज़ायना खान (बिलासपुर)(रायपुर) को 21-15, 21-17 से,. तक्ष घोंगड़े / संस्कृति शुक्ला (रायपुर) की जोड़ी ने यथार्थ देवांगन /अनूठी तैनाति (बस्तर) को21-14, 21-13 से हराया।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *