Sport News

KHELNEWZ RAIPUR DESK राज्य वॉलीबॉल एसोसिएशन की बैठक राजधानी में संपन्न, पांच संभाग के प्रभारी हुए नियुक्त

छत्तीसगढ़ राज्य वॉलीबॉल एसोसिएशन की बैठक रविवार को होटल सेंटर पार्क, सुपेला (भिलाई) में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री महेश गागड़ा तथा सचिव हेमप्रकाश नायक ने की।

बैठक में एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।बैठक में आगामी राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में राज्य की भागीदारी को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के चयन एवं प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। खिलाड़ियों के कौशल, फिटनेस और तकनीकी दक्षता को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया।

बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य को पाँच संभागों में विभाजित करते हुए निम्न प्रभारी नियुक्त किए गए—

• रायपुर संभाग: श्री विमल नायर

• बस्तर संभाग: श्री शेख़ मेहबूब

• रायगढ़ संभाग: श्री सुशील गर्ग

• दुर्ग संभाग: श्री हेमप्रकाश नायक

• बिलासपुर संभाग: श्री राजेश्वर सिंह.

सरगुजा संभाग : श्री राजनाथ गुप्ता

छत्तीसगढ़ राज्य अंतर जिला महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 28 दिसंबर तक पंथ स्टेडियम, सेक्टर-1, भिलाई में किया जाएगा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन सीनियर नैशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप, वाराणसी में 4 से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा।बैठक के दौरान यह विश्वास व्यक्त किया गया कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की वॉलीबॉल टीमें राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य का गौरव बढ़ाएँगी।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *