सब जूनियर राज्य बैडमिंटन स्पर्धा बालक 15 वर्ष आयु समुह के (क्वालीफाईंग राउंड) मुकाबले सप्रे शाला बैडमिंटन हॉल रायपुर में खेला जा रहा है.
तीसरे दौर के परिणाम में सोहम अग्रवाल (रायपुर) ने हिमांशु रामचंदानी (रायपुर) को 15-7,7-15,15-13 ,धैर्य कुमार (दुर्ग)ने समर्थ पटेल (रायपुर) को 15-8,15-7,नक्ष निर्विकार सिंह (बिलासपुर) ने आदर्श पांडे (बालोद) को 15-2,15-3, हरसुल तरले (बीएसपी) ने मृत्युंजय सोनी (रायपुर) को 15-6,15-7,यश अहलावत (दुर्ग) ने गुलजार अल (बीएसपी) को 15-11,15-6,यथार्थ देवांगन (बस्तर) ने आरव सिंह परिहार (कोरबा) को 15-5,15-7,हृदयांश पटेल ((रायपुर) ने आरव कुमार (रायपुर) को15-7,15-5,धीरज कुमार (दुर्ग) ने अभिनव सिंह ठाकुर (बालोद बाजार) को 15-6,15-9, दर्श मलिक (रायपुर) ने आयुष दिल्लीवार (बीएसपी) को 15-7,13,15,15-3

,हर्ष देशपांडे (रायपुर )ने अविक पोरवाल(रायपुर) को 15-6,15-5, समर्थ वर्मा (रायपुर) ने अनुराग सुब्बा गुप्ता (बीएसपी) को 8-15,15-10,15-7,आर्यदेव सिंह ठाकुर (बिलासपुर) ने समर्थ सचदेव (रायपुर) को 15-12,15-12,शौर्य परमार (दुर्ग) ने वेदांत लिचड़े (राजनांदगांव) को 13-15, 15-6,15-6,भूपेन्द्र सिदार (रायगढ़) ने कुशाग्र वर्मा (बालोद बाजार) को 15-11,15-12, कृषव भटनागर (रायपुर) ने मानविक साहू (बिलासपुर) को 15-10,15-4,ऋषित कोचर (रायपुर) ने अयान मेहरा (बस्तर) को15-11,15-13,तक्ष घोंगाडे (रायपुर) ने स्वराज साहू (बालोद बाजार) को15-11,15-11,अभिमन्यु सिंह (रायपुर) मेंवेदांत सिंह (दुर्ग) को15-9,15-10,आर्यन रजक (बिलासपुर) ने सभ्य कुमार ध्रुव (दुर्ग) को15-6,15-8, हर्ष वैष्णव (राजनांदगांव)ने कविन शुक्ला (यूनिन क्लब) को 15-10,15-13,राघव तिवारी (रायपुर) ने आरुष साहा (दुर्ग) को 15-10,15-11,हर्षित कुमार (रायगढ़) ने कृष्णा त्रिपथ (बालोद बाजार) को 15-7, हराया।


