छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से 04 से 07 नवंबर तक सप्रे शाला में आयोजित 23वीं स्टेग ग्लोबल छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में यूथ UNDER-19 (यूथ) बालक एवं बालिका एकल वर्ग तथा यूथ UNDER-15 (सब जुनियर) बालक एवं बालिका एकल वर्ग कल सम्पन्न हुये।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर जादवानी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ की तकनीकि समिति के चेयरमेन अरविंद कुमार शर्मा ने किया। मंच पर संघ के सचिव सार्थक शुक्ला, सह सचिव प्रेमराज जाचक, अयोजन सचिव विनय बैसवाड़े, मुख्य निर्णायक विमल नायर एवं प्रदीप जोशी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में कल खेले गये यूथ (UNDER-19) एवं सब जुनियर (UNDER-15) बालक एवं बालिका एकल वर्ग के फायनल मैच के परिणाम में
यूथ UNDER-19 (यूथ) बालक वर्ग:- विजेता – अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर), उपविजेता- एंड्रयू टी विलियम्स (रायपुर) 4-0 यूथ UNDER-19 (यूथ) बालिका वर्ग:- विजेता – समाया पांडे (रायपुर ), उपविजेता- प्रज्ञा पाठक (दुर्ग) 4-2 यूथ UNDER-15 (सब जुनियर) बालक वर्ग:- विजेता युवराज बंजारे (बिलासपुर), उपविजेता- श्रेष्ठ मिश्रा (रायपुर) 3- यूथ UNDER-15 (सब जुनियर) बालिका वर्ग:- विजेता समाया पांडे (रायपुर), उपविजेता- सिया मेघानी (बिलासपुर) 3- प्रतियोगिता में कल सीनियर पुरुष एकल वर्ग में क्वार्टर फाइनल खेले गए तथा सीनियर महिला एकल वर्ग, यूथ UNDER-11 (होप्स) बालक एवं बालिका एकल वर्ग के फायनल मुकाबले खेले जा रहे हैं ।
प्रतियोगिता में अभी तक खेले गए मैचों के परिणाम में सीनियर पुरुष वर्ग:- क्वार्टर फाइनल- अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर) ने सागर घाटगे (रायपुर) को 3-1, अरिंदम देबनाथ (रायपुर) ने एम रविराज (दुर्ग) को 3-0, विशाल डेकाटे (रायपुर) ने ऋषभ नागवानी (रायपुर) को 3-1, राजीव साहू (रायपुर) ने कुणाल देब (दुर्ग) को 3-0, से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। सीनियर महिला वर्ग:- सेमी फाइनल- सुष्मिता सोम (बिलासपुर), ने आरना खोटेले (रायपुर) को 4-3, लावण्या पांडे (रायपुर) ने अक्षिता बीनू (बिलासपुर) को 4-3 से हराकर फायनल में प्रवेश किया।
यूथ UNDER-11 (होप्स) बालक वर्ग:- सेमी फाइनल– नीरव तिवारी (रायपुर) ने अर्नव सिंह (कोंडागांव) को 3-0 एवं शिवाय मेघानी (बिलासपुर) ने अबीर अग्रवाल (रायपुर) को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यूथ UNDER-11 (होप्स) बालिका वर्ग:- सेमी फाइनल- इशी मिश्रा (रायपुर) ने कोशिका शर्मा (बिलासपुर) को 3-0 एवं करुणा बंजारे (बिलासपुर) ने टी नैवेद्य (बिलासपुर) को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर विमल नायर एवं सहायक मुख्य निर्णायक प्रदीप जोशी, अजीत बेनर्जी, पी.एन. मजूमदार हैं. यह जानकारी प्रतियोगिता के आयोजन सचिव विनय बैसवाड़े ने दिया।
