
सप्रे शाला बैडमिंटन हाॅल के प्रशिक्षु बालक व बालिकाओं हेतु आयोजित बैडमिंटन स्पर्धा के परिणाम में
अंडर-11 बालक प्री क्वार्टर फाइनल के परिणाम
आरव सावनसुखा ने विवान नागदेव को 15–6, 15–9 से, जैवर्धन सिंह ने प्रिंस जाधवानी को 15–4, 15–5 से,विक्रमादित्य सिंह ने नीलांश मणिकपुरी को 15–3, 15–1 से , सूर्यांश भंसाली ने तनमय मक्रम को 15–13, 15–12 से, आरव संजीव जैन ने संस्कार मक्रम को 18–16, 16–14 से, शश्वत दुबे ने ओम मणिकपुरी को 15–13, 15–6 से, ऋद्धिमान सुर ने शिवांश गुप्ता को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7–15, 16–14, 15–11 से शिवाय पुजारी ने पार्थ निहिचलानी को 15–1, 15–1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.
अंडर-11 बालिका क्वार्टर फाइनल के परिणाम
मिराया लुंकड़ ने मायरा जैन को कड़े मुकाबले में 15-11, 16-14 से, मोक्षिता साहू ने आरवी जैन को 15-5, 15-7 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अंडर-13 बालक प्री क्वार्टर फाइनल के परिणाम
अक्षत साहू ने आरव गुप्ता को 15–9, 15–3 से, अनाश खान ने श्लोक वासुदेव को कड़े मुकाबले में 17–15, 15–10 से हराया।
अंडर-15 बालक प्री क्वार्टर फाइनल के परिणाम
हर्ष देशपांडे ने पार्निल फरीकर को 15–3, 15–2 से, पार्थ नायक ने श्लोक वासुदेव को 15–12, 15–7 से, देव सारथी ने आयान बेहेरा को 15–11, 15–10 से, रुद्रांश इंगले ने अभिवीर ताम्रकार को 15–11, 15–3 से ,आराध्य द्विवेदी ने हिमांश हिशीकर को 15–4, 15–2 से, केशव जैन ने अक्षत साहू को 15–5, 15–2 से, रुआन बैड ने जैनिल जैन को 15–2, 15–7 से मात दी।


