विष्णु स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में लगभग 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया. मेन सिंगल्स में ईमोन भट्ट ने आर त्रिनाथ राव को 9-1 के स्कोर से पराजित कर विजय बनने का गौरव प्राप्त किया.मेंस डबल्स में ईमान भट्ट और आरिज खान की जोड़ी ने त्रिनाथ राव और राकेश राव की जोड़ी को 8-6 के स्कोर से हराकर खिताब जीता।

अंडर-16 वर्ग सिंगल्स में मोहम्मद आरिज खान ने एकलव्य को 8-3 के स्कोर से पराजित किया.इस टूर्नामेंट की सफलता पूर्वक संचालन रायपुर टेनिस प्रशिक्षक दीपेश नेताम, सूरज सिक्का, विष्णु प्लेफिट स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक अजय तांडी एवं महेश द्विवेदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस अवसर पर छ्ग टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवतार जुनेजा, उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिंह चौहान एवं सुशील बालानी ने खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया.
Please follow and like us:
 
															
 
                        