17 वीं छत्तीसगढ़ राज्य मुक्केबाजी चैंपियनशिप सीनियर पुरुष व महिला वर्ग 11 से 13 दिसंबर तक भिलाई में आयोजन किया गया। रायपुर टीम कोच सोनू ध्रुव के प्रतिनिधित्व में भाग लिया। स्पर्धा में महिला वजन वर्ग 45-48 किग्रा में श्रुति परगनिया रजत, 51-54 किग्रा छाया पटेल कांस्य जीते.
पुरुष वर्ग में 50-55 किग्रा रुद्र टंडन गोल्ड, 55-60 किग्रा मोहित साहू कांस्य, 60-65 किग्रा आकाश साहू गोल्ड, 65-70 किग्रा अभिषेक मेनन रजत, 70-75 किग्रा मनीष कुमार उपाध्याय रजत, 75-80 किग्रा आदित्य बैनर्जी कांस्य, 80-85 किग्रा एलेक्स मिंज कांस्य, 85-90 किग्रा आकर्ष बिवलकर रजत एवं +90 किग्रा में शेक ओवेस ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया. आरड़ीएबीए के अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, उपाध्यक्ष विवेक साहू, सचिव नवीन दास एवं कोच हिमांशु पांडे ने सभी मुक्केबाजों को बधाई दिए.

Please follow and like us:
