बी.सी.सी.आई. द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम का पांचवा मैच अटल बिहारी वाजपेजी स्टेडियम, अमतर में हिमाचल प्रदेश टीम के विरुद्ध खेला गया।छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 158 ओवरों में 6 विकेट खोकर 585 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया। छत्तीसगढ़ की ओर से पहली पारी में कुल 3 शतक लगाये गये जिसमे अनुज तिवारी ने 162 रनो की शानदार पारी खेली।
वहीं मयंक वर्मा तथा कप्तान अमनदीप खरे ने इस सीजन का दूसरा शतक लगाते हुये क्रमशः 112 रन तथा 102 नाबाद रनों की पारी खेली। संजित देसाई ने भी महत्वपूर्ण 84 रनों की पारी खेली।हिमाचल प्रदेश की ओर से एम जे डागर ने 2 विकेट, अर्पित तथा दिवेश ने 1-1 विकेट प्राप्त किये ।
तिसरे दिन की समाप्ति तक हिमाचल प्रदेश ने 94.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर 274 रन बना लिये है। हिमाचल प्रदेश की ओर से ए आर कलसी ने 118 नाबाद रन तथा एन गंगता ने 77 रन बनाये। वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से रवि किरण ने 2 विकेट प्राप्त किये। तिसरे दिन की समाप्ति तक हिमाचल प्रदेश 311 रनों से पीछे हैं।

