बी.सी.सी.आई. द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी में ग्रुप डी में छत्तीसगढ़ की टीम का दूसरा मैच 25 से 28 अक्टूबर को बी.के.सी. क्रिकेट ग्राउंड, मुंबई में मुंबई टीम के विरुद्ध खेला गया।पहले दिन छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 84 ओवरों में 5 विकेट खोकर 251 रन बना लिये हैं। मुंबई की शुरुवात अच्छी नहीं रही, दोंनों ही प्रारंभिक बल्लेबाज जल्दी आउट हो गये। अजिंक्या रहाणे तथा सिद्धेश लाड ने पारी को संभाला तथा 3 विकेट जल्दी गीरने के बाद संभल के बल्लेबाजी की.
रहाणे ने शानदार शतक लगाते हुये नाबाद 118 रन बनाये और रिटायर्ड हर्ट हुये । सिद्धेश लाड ने भी 80 रनों की उपयोगी पारी खेली।छत्तीसगढ़ की ओर से रवि किरण तथा आदित्य सरवटे ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। अजय मंडल को 1 विकेट प्राप्त हुआ. पहले दिन की समाप्ति तक मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिये हैं।

