बी.सी.सी.आई. द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ का मुकाबला मुंबई में मुंबई टीम के विरुद्ध हुआ। जिसमे चौथे दिन छत्तीसगढ़ ने तिसरे दिन से आगे खेलते हुये पहली पारी में 76.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 217 रन बनाये। मुंबई की ओर से शम्स मुलानी ने 5 विकेट तथा हिमांशु सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किये।

फालोऑन खेलने उतरी छत्तीसगढ़ ने मैच की समाप्ति तक अपनी दूसरी पारी में 58 ओवरों में 3 विकेट खोकर 202 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से प्रारंभिक बल्लेबाजी आयुष पांडे ने शानदार शतक लगाते हुये 117 रन नाबाद बनाये। संजित देसाई तथा अमनदीप खरे ने 26-26 रनों का योगदान दिया। मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। मुंबई ने पहली पारी की बढत प्राप्त की ।
Please follow and like us: