बीसीसीआई के संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्ति प्रभतेज सिंह भाटिया का आज रायपुर आगमन पर प्रेस वार्ता आयोजित हुआ. जिसमें श्री भाटिया ने सवालों का जवाब देते हुए बताया कि भविष्य में छत्तीसगढ़ में क्रिकेट हेतु पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि बीसीसीआई देश में क्रिकेट को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों के उत्थान हेतु लगातार प्रयास करते रहेंगे तथा भारत को क्रिकेट के क्षेत्र में अग्रणी बनाए रखने के संपूर्ण कार्य किये जाएंगे.

उन्होंने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी तथा आशा व्यक्त की कि इस कार्यकारिणी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ क्रिकेट लगातार प्रगति करेगा.उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अधिक से अधिक जूनियर एवं सीनियर लेवल के बोर्ड मैच कराए जाने का प्रयास रहेगा जिस हेतु छत्तीसगढ़ में और अधिक मैदान बनाने के प्रयास किए जाएंगे.
राज्य सरकार द्वारा क्रिकेट अकादमी हेतु जमीन प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आशा व्यक्त किये की क्रिकेट के भविष्य हेतु ऐसे ही सरकार द्वारा सहयोग मिलता रहेगा. श्री भाटिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप चैंपियन बनने पर बधाइयां दी तथा उनकी देशभक्ति की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दिए.
