Sport News

KHELNEWZ RAIPUR DESK बस्तर के युवराज ने एशियन यूथ गेम्स बहरीन में सातवां स्थान प्राप्त कर गौरवशाली उपलब्धि हासिल किया

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOC) से मान्यता प्राप्त संस्था IFMA व ओलंपिक कॉउंसिल ऑफ एशिया (OCA) से मान्यता प्राप्त संस्था FAMA की भारत मे मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) के तत्वावधान में भारतीय म्यू थाई दल ओलंपिक कॉउंसिल ऑफ एशिया द्वारा बहरीन (यू ए ई) में आयोजित एशियन यूथ गेम्स मे होने वाले 21 विभिन्न खेलो में से एक खेल म्यूथाई में भारतीय दल भाग ले रहा है।

म्यूथाई के मिक्स माई म्यू टीम इवेन्ट में जगदलपुर (बस्तर) के युवराज सिंह 45 देशों के खिलाडिय़ों के बीच सातवां स्थान प्राप्त कर भारत और छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित किया है।यह जानकारी देते हुए राज्य म्यूथाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू और महासचिव अनीस मेमन ने आगे बताया कि यह छत्तीसगढ़ खेल जगत की ऐतिहासिक उपलब्धि है कि युवराज सिंह राजपूत ने 45 देशों के मध्य हुए मिक्स माई म्यू (Mix Mai Muay) टीम इवेन्ट में राजस्थान की पार्टनर खिलाड़ी हर्षिता के साथ सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और अंकों के आधार पर प्रथम सात खिलाड़ियों में अपना गौरवशाली स्थान बनाया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव (संरक्षक छ ग एमेच्योर म्यूथाई एसोसिएशन), छ ग राज्य म्यू थाई संघ के समस्त पदाधिकारियों, युवराज के कोच अब्दुल मोइम, समस्त म्यूथाई खिलाड़ियों सहित खेल प्रेमियों ने कहा कि युवराज सिंह के एशियन यूथ गेम्स बहरीन में किये गए गौरवशाली शानदार प्रदर्शन से बस्तर अंचल और छ ग को अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में प्रतिस्थापित किया है। युवराज को उज्जवल खेल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *