ऑल इंडिया पिक्लबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में जम्मू कश्मीर पिक्लबॉल एसोसिएशन द्वारा 9वीं आईपा नेशनल पिक्लबॉल चैंपियनशिप का आयोजन जम्मू में 26 से 28 सितंबर तक किया जा रहा है. चैंपियनशिप में भाग लेने छतीसगढ़ की टीम आज जम्मू रवाना हुई.

12 सदस्यों की इस टीम में अंडर 14 बॉयज में वर्तमान में कई नेशनल टूर्नामेंट के विजेता जिनमे आरिश आगा चौबे के साथ ही देवाशीष मांझी एवं अथर्व पांडे अपनी चुनौती पेश करेंगे. अंडर 16 में कियान कटारिया एवं अंडर 19 में तनमय पृथ्वानी खेलेंगे, ओपन मेंस केटेगरी में लुकेश नेताम, अजय नायक, प्रेमप्रकाश ध्रुव, अमन ध्रुव, पीयूष सिंह, दुलेश्वर साहू, यशवंत वर्मा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. टीम की मैनेजर डॉ रिंकू पांडे है. यह जानकारी छ्ग पिक्लबॉल के सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने दिया.
Please follow and like us:
