सबजूनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप का आयोजन रायपुर के अग्रसेन धाम में 10 से 13 सितम्बर तक द इंडियन कुराश एवं एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ. चैंपियनशिप में पूरे भारत वर्ष से 22 राज्यो के 500 खिलाड़ियों , कोचेस व ओफ्फिसियल्स ने भाग लिया.
जिसमे छत्तीसगढ़ की युक्तारानी टण्डन ने 36 की ग्रा में गोल्ड मेडल एवं नीलम ने 32 की ग्रा व लक्ष्मी ने 36 की ग्रा में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. पूरे चैंपियनशिप में सर्वाधिक पदक हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली के खिलाड़ियों ने जीते.पदक विजेता खिलाड़ियों को द इंडियन कुराश एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि कपूर, महासचिव विक्रांत कुमार, टूर्नामेंट डायरेक्टर राजेश ठाकुर, परिचय मिश्रा, आदित्य सिंह, बैजनाथ गुप्ता ने शुभकामनाये दिए.
Please follow and like us: