टर्मिनेटर इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित टर्मिनेटर विप्रा स्कूल चैंपियंस ट्रॉफी-5 के सेमीफाइनल मैच में सेंट ज़ेवियर स्कूल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 210 रन बनाए. केपीएस के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए देवांश ने शानदार 146 रनो की पारी खेली.

सेंट ज़ेवियर स्कूल के तरफ से गेंदबाजी करते हुए दिव्यांश राजपूत ने 3 विकेट लिए। जवाब में 211 रनो के लक्ष्य का पिछा करते हुए सेंट ज़ेवियर स्कूल की टीम ने 14.3 ओवर में 106 रन ही बना पाई. सेंट ज़ेवियर स्कूल के तरफ से बल्लेबाजी में दक्ष पारख ने 28 एवं दिव्यांश राजपाल ने 27 रनो की पारी खेली. कृष्णा पब्लिक स्कूल के तरफ से गेंदबाजी में अंश फुले ने 5 विकेट लिए.

कृष्णा पब्लिक स्कूल की टीम ने यह मैच 104 रनो से जीतकर फाइनल में प्रेवश किया. मैन ऑफ द मैच देवांश रहे. प्रतियोगिता के आज खेले गए दूसरे सेमीफानल मैच में गुरुनानक पब्लिक स्कूल ने हॉली क्रॉस कापा स्कूल को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को खेला जाएगा. मुकाबले का फाइनल मैच कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई विरुद्ध गुरुनानक पब्लिक स्कूल रायपुर के मध्य खेला जाएगा. प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के अलग अलग शहरो से 32 स्कूलों के 500 खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया. प्रतियोगिता में टोटल 54 टी-20 मैच खेले गए. वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य की इस सबसे बड़े स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का ये लगातार पांचवा सीजन है.

