टर्मिनेटर इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित टर्मिनेटर विप्र स्कूल चैंपियंस ट्रॉफी सीजन-5 का 28 अक्टूबर की भव्य शुरुआत हुआ. राज्य की इस सबसे बड़ी स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की टोटल 32 स्कूल की टीमों ने भाग लिया है.कल प्रतियोगिता में 6 मैच खेले गए. एकेडमी सदैव प्रयासरत है कि छत्तीसगढ़ और भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अनुभव और अवसर मिल सके। एनआईएस क्रिकेट कोच डॉ.शबाब कुरैशी ने यह जानकारी साझा किये.

प्रतियोगिता का प्रथम मैच प. सुन्दर लाल शर्मा हायर सेकेंडरी और विच्छेद जैन विद्या पीठ के मध्य मैच खेला गया। प. सुन्दर लाल शर्मा स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.पहले बल्लेबाजी करते हुए पियूष मंडावी ने 52 रन, करण गोफने ने 44 रन और सिमरॉन सिका के 39 रनों के योगदान से टीम 20 ओवरो में 209 रन बनाए. विच्छेद जैन विद्या पीठ स्कूल के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अरिस्त भंसाली ने 2 विकेट प्राप्त किए।

जवाब में 209 रन के लक्ष्य पीछा करने जैन विद्या पीठ स्कूल की टीम 83 रन 15.1 ओवरो पर आल आउट हो गई,जैन विद्या पीठ स्कूल के तरफ से बल्लेबाजी में मुकेश ने 23 और चिन्मय जैन ने 20 रन का योगदान दिया. विजेता स्कूल के तरफ से गेंदबाजी में कप्तान हर्षित यादव ने शानदार 5 विकेट लिए. यह मैच प. सुन्दर लाल शर्मा स्कूल ने 126 रन से जीत लिया. मैन ऑफ दी मैच कप्तान हर्षित यादव रहे।
दूसरे मैच में डैफोडिल्स स्कूल ने के पी एस को 10 विकेट से हराया. तीसरे मैच में एम जी एम सीनियर सेकण्ड्री स्कूल ने सेंट ज़ेवियर स्कूल को 3 विकेट से हराया. चौथे मैच में गुरुनानक पब्लिक स्कूल ने दिशा स्कूल को 155 रनो से हराया. पाँचवे मैच में शुक्रदया रायपुर ने माइलस्टोन भिलाई को 126 रनो से हराया. छठे मैच में हॉली क्रॉस स्कूल ने मेरी इंग्लिश मीडियम स्कूल को 82 रनो से परास्त किया.
