
टर्मिनेटर इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित टर्मिनेटर क्वॉड क्रिकेट ट्रॉफी 14 आयु वर्ग में कल खेले गए स्पर्धा के चौथे मैच में साहिल क्रिकेट एकेडमी रायपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिल एकेडमी ने निर्धारित 39.2 ओवरों में 10 विकेट पर 113 रन ही बना बना पाई.

जिसमे स्वप्निल ने 26 रन और कप्तान दर्श के 25 रनो की पारी के बदौलत एकेडमी का स्कोर 113 रन तक पहुँचा पाया.टर्मिनेटर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अथर्व राज ने 3 विकेट लिए. जवाब में 114 रनो के लक्ष्य का पिछा करते हुए टर्मिनेटर की टीम ने 1 विकेट खोकर मात्र 17.3 ओवर में विजयी लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.
एकेडमी के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जागेश्वर निषाद ने 41 रन और आरव राज ने 39 रनो की पारी खेली. साहिल क्रिकेट एकेडमी के तरफ से ओजस गोयल ने 1 विकेट लिए.टर्मिनेटर एकेडमी ने इस मैच में 9 विकेट से शानदार जीत अर्जित की. मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार टर्मिनेटर एकेडमी के कप्तान आरव राज को मिला.

