Cricket

KHELNEWZ RAIPUR DESK टर्मिनेटर क्वॉड क्रिकेट ट्रॉफी में आज रोमांचक मुकाबले में पी.सी.सी ने साहिल क्रिकेट एकेडमी को हराया

टर्मिनेटर इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित टर्मिनेटर क्वॉड क्रिकेट ट्रॉफी 14 आयु वर्ग में 15 दिसम्बर को खेले गए प्रतियोगिता के तीसरे मैच में साहिल क्रिकेट एकेडमी रायपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिल क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवरों में 10 विकेट पर 198 रन बनाए. जिसमे खोमिश कुमार साहू ने 39 रन और स्वप्निल ने 37 रनो की अच्छी पारी खेलते हुए सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया. पी सी सी दुर्ग के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभ्युदय वैष्णव और गर्व सचदेव ने 2-2 विकेट लिए.

जवाब में 199 रनो के लक्ष्य का पिछा करते हुए पी.सी.सी दुर्ग की टीम ने रोमांच से भरपूर मैच में 6 विकेट खोकर 40 ओवर में अंतिम गेंद पर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. पी.सी.सी के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जे. आदित्य ने 48 रन और काविश हैदर ने 36 रनो की पारी खेली.साहिल क्रिकेट एकेडमी के तरफ से गेंदबाजी करते हुए समर्थ और प्रतिक दुबे ने 2-2 विकेट लिए. पी.सी.सी की टीम ने यह मैच 4 विकेट से जीता. मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार गर्व सचदेव को मिला.

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *