
टर्मिनेटर इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित 14 आयु वर्ग की टर्मिनेटर क्वॉड क्रिकेट ट्रॉफी में आज खेले गए. स्पर्धा के दूसरे मैच में पी.सी.सी दुर्ग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.पहले बल्लेबाजी करते हुए पी.सी.सी दुर्ग ने निर्धारित 40 ओवरों में 5 विकेट पर 264 रन बनाए.

जिसमे आदित्य ने 82 रन और विभांश यादव ने 53 रनो की अच्छी पारी खेलते हुए पी.सी.सी दुर्ग को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया.आर एस के बिलासपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सिद्धांत शुक्ला ने 3 विकेट लिए. 265 रनो के लक्ष्य का पिछा करते हुए आर एस के बिलासपुर की टीम 32 ओवर में केवल 169 रन ही बना पाई.

आर एस के बिलासपुर के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शिवांश यादव ने 30 रन और आर्यन शर्मा ने 27 रनो की पारी खेली. पी सी सी के तरफ से गेंदबाजी करते हुए आदित्य ने 3 विकेट और अभ्युदय वैष्णव ने 2 विकेट लिए. पी.सी.सी की टीम ने यह मैच 95 रनो के अंतर से जीता. मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार आदित्य कुमार को मिला.