टर्मिनेटर इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में आयोजित टर्मिनेटर क्वॉड क्रिकेट ट्रॉफी 11 दिसम्बर से आयोजित की जा रही है. यह प्रतियोगिता एकेडमी के ग्राउण्ड में खेली जा रही है. जिसमे प्रदेश की 4 अलग-अलग एकेडमी की टीम भाग ले रही है.

जिसमे टर्मिनेटर इंटरनेशनल क्रिकेट एकेडमी रायपुर, आर एस के क्रिकेट एकेडमी बिलासपुर, पी सी सी क्रिकेट क्लब दुर्ग एवं साहिल क्रिकेट एकेडमी रायपुर शामिल है. प्रतियोगिता में 14 वर्ष के खिलाड़ी ही भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम को 3 मैच खेलने का अवसर प्राप्त होगा और पॉइंट्स टेबल की 2 टॉप टीमों के मध्य फाइनल मैच खेला जाएगा.

आज खेले गए प्रथम मैच में साहिल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिल क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवरों में 343 रन बनाए. साहिल क्रिकेट एकेडमी के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए युग और शौर्य जायसवाल ने शानदार शतक लगाया. दोनों ही बल्लेबाजों ने 101-101 रनो की पारी खेली.आर एस के बिलासपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राघवेंद्र ने 2 विकेट लिए।

जवाब में 344 रनो के लक्ष्य का पिछा करते हुए आर एस के बिलासपुर की टीम केवल 151 रन ही बना पाई. आर एस के बिलासपुर के तरफ से बल्लेबाजी में आर्यन शर्मा ने 61 रनो की पारी खेली. साहिल क्रिकेट एकेडमी के तरफ से गेंदबाजी में समर्थ ने 4 विकेट लिए. साहिल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने यह मैच 192 रनो के बड़े अंतर से जीता. मैन ऑफ द मैच शौर्य जायसवाल रहे.
