जिला बैडमिंटन संघ द्वारा सप्रे शाला में आयोजित जिला सब जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा के फायनल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे
15 वर्ष आयु समूह बालक वर्ग एकल
अरहान खान ने रिद्यांश पटेल को 21-,15-21,21-16 से हराया।
15 वर्ष आयु समूह बालिका वर्ग एकल
आरना कौशिक ने किमाया मुक्ता को 21-5 21-16 से हराया।
17 वर्ष आयु समूह बालक वर्ग एकल

सोमेश दास ने सुशांत उईके 21-12,19-21,21-13 से हराया
17 वर्ष आयु समूह बालिका वर्ग एकल
मान्या गुप्ता ने आरुषि अल्वा को 21-13,24-22 से हराया
समापन समारोह और पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि अवतार सिंह जुनेजा (अध्यक्ष रायपुर जिला बैडमिंटन संघ) थे। इस अवसर पर जिला फुटबॉल संध के अध्यक्ष मुश्ताक अली प्रधान और छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ की सह सचिव श्रीमती कविता दीक्षित भी उपस्थित थी।
Please follow and like us:


