badminton

KHELNEWZ RAIPUR DESK जिला बैडमिंटन स्पर्धा में प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले आज

जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित सब जूनियर व जूनियर स्पर्धा सप्रे शाला में जारी है. कल द्वितीय व तृतीय दौड़ के मुकाबले संपन्न हुए.

बालिका 15 वर्ष आयु समुह के द्वितीय दौर के परिणाम

ज़ायना खान ने आयशा खान को 15-7,15-8 से, समायर राजपूत ने प्रियंवदा को 15-4,15-11 से, भव्या साहू ने कनक मलानी को 15-6,15-9 से, आर्ना परसाई ने हेमान्या यादगिनी को 15-2,15-2 से, किमाया मुकता ने काश्वी अग्रवाल को 15-2,15-7 से, आशीनी सोनी ने आविशी आनंद को 15-3,15-3 से, अवनी रघुवंशी ने आन्वी तिवारी को 19-17,15-8 से, लेवान्या ठाकुर ने हर्षिका गोयल को 15-7,15-7 से, संस्कृति शुक्ला ने जिया अग्रवाल को 15-10,15-9 से, अर्णा कौशिक ने निकिता जैन को 15-1,15-8से, अक्षिता सिंह ने तनुषा बनर्जी को 15-12,15-8 से, वंशिका यादव ने मानवी सिंह ध्रुव को 15-5,15-1 से हराया.

बालक 15 वर्ष आयु समुह के तृतीय दौर के परिणाम –

अर्हान खान ने राघव तिवारी को 16-14,15-11 से, राघव ठाकुर ने सैयद अयान को 15-12,6-15,17-15 से, एरिक जसवानी ने हर्ष देशपांडे को 15-12,15-10 से, श्यामल कृष्ण तिवारी ने हर्ष साहू को 15-10,15-4 से, शस्वत श्री मिश्रा ने राजवीर सिंह को 15-9,15-7 से, दर्श मलिक रोनित सिंह राठौर को 15-3,15-6 से, श्रेयांश मिश्री ने आरव कुमार को 15-7,15-10 से, केशव भटनागर ने मानन शर्मा को 15-9,15-6 से, सोहम अग्रवाल ने पार्थ पटेल को 12-15,15-13,15-8 से, वियान भटनागर ने हिमांशु राठी को 15-12,15-8 से, अभिमन्यु सिंह ने तारकेश मुखर्जी को 15-5,15-12 से, तक्श घोंगड़े ने अभिनव ताम्रकार को 15-6,15-11 से, हिमांशु रामचंदानी ने रुहान बैद को 15-4,15-8 से, हृदयान्श पटेल ने सक्षम वर्मा को 15-2,15-12 से हराया.

बालक 17 वर्ष आयु समुह के तृतीय दौर के परिणाम

वेदांत शिंदे ने स्वरित भुआरिया को 15-7,15-11 से, श्रेयांश मिश्री ने आरव बंसीजा को 15-12,15-9 से, सोमेश दास ने पबित्रा जेना को 16-14,15-5 से, दीप पटेल ने समर्थ वर्मा को 15-8,15-9 से, हृदयान्श पटेल ने दर्श मलिक को 15-2,15-11 से, ऋषित कोचर. ने अभिनव अग्रवाल को 15-9,15-9 से,अभिरूप बनर्जी ने अमन गार्ज को 15-4,15-6 से हराया.

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *