जिला बैडमिंटन संघ द्वारा सप्रे शाला में आयोजित जिला सब जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा के प्रथम दौर के परिणाम इस प्रकार रहे –
बालक 15 वर्ष आयु समुह के प्रथम दौर के परिणाम

राघव तिवारी ने मयंक साहू को 19-17,17-15 से, पार्था पटेल ने काव्या जगवानि को 19-17,15-11 से, राजवीर सिंह ने आरिज़ खान को 15-10,8-15,15-12 से, हंसल सेन ने काव्यांश जैन को 15-11,15-11 से, श्रेयांश मिस्त्री ने पूरब बंछोर को 15-4,15-4 से, मृत्युंजय सोनी ने अर्जुन बाफना को 15-10,11-15,15-13 से, अभिवीर ताम्रकार ने सूर्यनारायण सिंह ठाकुर को 15-12,15-13 से, मनन शर्मा ने अनस खान को 15-1,15-4 से, तारक्ष मुखर्जी ने समर्थ पटेल को 15-5,15-5 से, हर्ष देशपांडे ने जयराज सिंह भाटिया को 15-6,15-9 से, अविष सिबिश ने कार्तिके मिश्रा को 15-10,15-13 से हराया।

बालक 17 वर्ष आयु समुह के प्रथम दौर के परिणाम देव वैष्णव ने आशीष राज को 15-6,15-4 से, आरव बंसीजा ने रुचिर वारुदकर को 15-12,17-15 से, दर्श मालिक ने ओम पांडे को 15-1,15-1 से, हिमांशु राठी ने विवेक जैन को 15-17,15-12,15-10 सेसमर्थ पटेल ने रोजित सिंह राठौर को 15-1,16-14 से,कृषि भटनागर ने विहान मॉल को 15-3,16-14 से, मयंक साहू ने देवांश गर्ग को 15-8,15-8 से हराया।

