राजधानी के निजी होटल पंडरी में जिला कबड्डी संघ के निर्वाचन हेतु आम सभा में निर्वाचन प्रणाली निर्विरोध चुनाव के साथ संपादित हुआ। जिसमें अध्यक्ष के लिए अनिल कुमार दुबे, सचिव के लिए सेवा राम साहू व कोषाध्यक्ष के लिए भैया राम निर्मलकर, सह सचिव पद के लिए छगनु राम साहू को पुनःनिर्विरोध निर्वाचित किया गया।

चुनाव अधिकारी के रूप में धीरेन्द्र कुमार नशीने रहे। पर्यवेक्षक के रूप में ओ.पी.जायसवाल रहे। जिला कबड्डी संघ के इस आम सभा में विशेष रूप से प्रमोद कुमार साहू, पी एन टिकरिया, रामानंद यदु, जागेश्वर निर्मलकर, देवनाथ साहू, ब्रह्मानंद साहू, श्रीमति बुद्धेश्वरी मलागर, श्रीमति कविता पटले एवं जिला कबड्डी संघ रायपुर और महानगर क्षेत्र कबड्डी संघ के विभिन्न पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Please follow and like us:
