वीर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कोटा में आयोजित छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग के क्वालिफायर और एलिमिनेटर राउंड में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पहले क्वालिफायर मुकाबले में ब्रह्मविद एफ.ए. ने नरेश चैलेंजर्स को 2–1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली।

ब्रह्मविद एफ.ए. की ओर से अशोक 19वे मिनट में पहला गोल किया और भोले 41 वे मिनट में बढ़त को दोगुना कर दिया, नरेश चैलेंजर्स की ओर से शमशेर ने पेनल्टी शूट द्वारा 45 वे मिनट में गोल कर वापसी की कोशिश की, लेकिन समय की कमी के कारण टीम बराबरी नहीं कर सकी।
इस जीत के साथ ब्रह्मविद एफ.ए. ने फाइनल में प्रवेश किया। दिन के दूसरे मुकाबले एलिमिनेटर मैच में मैट्स पैंथर्स ने फिल फाइटर्स को 3–0 से हरा दिया, टीम के लिए विशाल 16 वे मिनट में शुरुआती गोल किया, जिसके बाद नीतेश 27 और 38वे मिनट में लगातार दो गोल दागकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
मैट्स पैंथर्स की यह जीत उनके दमदार डिफेंस और सटीक फिनिशिंग का नतीजा रही। 10 नवंबर को सायं 7 बजे से फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।

