Cricket

KHELNEWZ RAIPUR DESK छत्तीसगढ़ ने हिमाचल को 166 रनों से हराकर जीता फायनल मुकाबला

गुजरात क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा मेंस सीनीयर इंटर स्टेट वन डे अभ्यास मैच आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ सहित गुजरात, गोवा, हिमाचल प्रदेश आदि टीमें ने हिस्सा लिया है. प्रतियोगीता का फायनल मैच 15 सितंबर को छत्तीसगढ़ एवं हिमाचल प्रदेश के मध्य नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया।

हिमाचल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 357 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। छत्तीसगढ़ ने सधी हुयी शुरुआत किया तथा प्रारंभिक बल्लेबाज सानिध्य हुरकत ने शानदार शतक लगाते हुये 8 चौकों तथा 4 छक्कों की मदद से 124 रन बनाये। विकल्प तिवारी ने 90 रन तथा कप्तान गगनदीप सिंह ने 65 रन बनाकर टीम को बड़ा स्कोर तक ले जाने में मदद की ।

वहीं हिमाचल प्रदेश की ओर से रोहित ने 5 विकेट तथा नितिन शर्मा ने 3 विकेट प्राप्त किये। 358 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल प्रदेश की पूरी टीम 31.3 ओवरों में 191 रन बनाकर आउट हो गयी। हिमाचल प्रदेश की ओर से दिग्विजय ने 47 रन तथा अमन जैनवाल ने 45रनों का योगदान दिया ।छत्तीसगढ़ के गेंदबाजो ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया तथा निरंतर अंतराल में विकेट लेते रहे। छत्तीसगढ़ की ओर से मयंक यादव ने 3 विकेट प्राप्त किये, उनके अतिरिक्त गगनदिप तथा हर्ष यादव ने 2-2 विकेट झटके। छत्तीसगढ़ ने मैच 16 रनों से जीत लिया तथा ट्राफी पर कब्जा किया। सानिध्य हुरकत प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *