छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन (CDCA) द्वारा 30 नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य दिव्यांग पुरुष क्रिकेट टीम के चयन हेतु चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। यह चयन आगामी सेंट्रल ज़ोन क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए किया जा रहा है, जिसका आयोजन 20, 21 और 22 दिसम्बर को बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) ग्राउंड, वाराणसी, उत्तर प्रदेश में होना निर्धारित है।

इस चयन प्रक्रिया का संचालन एवं निरीक्षण CDCA की चयन समिति के सदस्यों द्वारा किया गया, जिनमें शामिल थे:
श्रीमंत झा – सचिव
अभिषेक सिंह उपाध्यक्ष
एस. बालराजू मुख्य कोच
अजय विलियम – कोच
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन तिमिरेन्दु शेखर कंवर ने सफल आयोजन पर बधाई देते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दिए। CDCA के वाइस प्रेसिडेंट मनमीत सिंह मेहरा तथा संघ के सक्रिय सदस्य परमजीत सिंह ने भी सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ प्रेषित किये.
