छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के द्वारा राज्य के तकनीकी कमेटी, चयनकर्ता, प्रशिक्षक, प्रबंधक एवं खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
सम्मान पाने वालो में आर के पिल्लई तकनीकी कमेटी अध्यक्ष, के. श्रीनिवास तकनीकी अधिकारी, पी. जे. सेबेस्टियन एथलीट पर्सन ऑफ़ इंडिया से नॉमिनेटेड, चयनकर्ता रवि शंकर धनगर, अरुण कुमार पाल, डॉ मेजर सिंह, गुरमीत अटवाल, टीम प्रबंधक परमेश्वर राम भगत, जसविंदर सिंह भाटिया मुख्य प्रशिक्षक बिलासपुर अकेडमी, पी.जी. जयकृष्णन मुख्य प्रशिक्षक, प्रशिक्षक आंचल भगत, अदिति वर्मा, सुनिधि निषाद, कपिल चौधरी, हिमांशु चंद्राकर अकादमी रायपुर, संदीप कुमार बीजापुर, स्नेह यादव, खिलाड़ी अमित कुमार पैदल चाल के खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई, सुरभि नामदेव ,रश्मि साहू, थ्रोटा संकीर्तना वर्ल्ड कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में तृतीय स्थान प्राप्त किया, तारनिका टेटे लंबी कूद में द्वितीय स्थान एवं राहुल कुमार वर्मा 3000 मीटर में द्वितीय स्थान शामिल थे. सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि अवधेश कुमार त्रिवेदी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर के हाथों से पुरस्कृत किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश क्रिस्टोफर वरिष्ठ उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ, विशिष्ट अतिथि के रूप में सुशील कुमार मिश्र जांजगीर-चांपा जिला संघ के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ, अनिल कुमार खोबरागढ़े जिला अध्यक्ष एथलेटिक संघ नारायणपुर और अतुल कुमार सिंह रहे. अमित कुमार को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने पर ₹5000 छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के द्वारा और 11000 रुपए की राशि मुख्य अतिथि अवधेश कुमार त्रिवेदी के द्वारा व्यक्तिगत प्रदान किया गया. इसी के साथ वर्ल्ड कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में थोटा संकीर्तना को 800 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ में ₹5000 की नगद राशि प्रदान की है और दो खिलाड़ी तारीनिका टेटे और राहुल कुमार वर्मा को तीन-तीन हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की गई. यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दिया.
