पहली राष्ट्रीय आदिवासी कायाकिंग एंड कैनोइंग चैंपियनशिप का आयोजन हैदराबाद के हुसैन सागर में 28 से 31 अक्टूबर तक किया गया. जिसमे जूनियर और सीनियर केटेगरी की महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ कायाकिंग एंड कैनोइंग खेल के खिलाड़ियों ने 2 सिल्वर और 16 ब्रोंज मेडल सहित कुल 18 पदक हासिल किये थे.
बस्तर की बेटी सुश्री मनमती बघेल ने उक्त आयोजन में कुल 12 ब्रोंज मेडल हासिल किए थे. आज अरुण साव उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन व खेल मंत्री से मिलने के लिए वह उनके आवास नया रायपुर पहुंची. उनके साथ, कांस्य पदक विजेता सुमित कुरेती एवं पिंकी साहू कोच भी उपस्थित थे.सभी ने अपनी उपलब्धि से मंत्री जी को अवगत कराया. साथ ही श्री बलदेव सिंह भाटिया अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग एंड कैनोइंग संघ ने मंत्री जी को बताया कि कायाकिंग एंड कैनोइंग खेल ओलंपिक खेल है. इस खेल के खिलाड़ी हर साल राज्य को पदक दिला रहे है.

अभी आयोजित प्रतियोगिता में बस्तर के खिलाड़ियो ने राज्य का मान बढ़ाया है वंहा के खिलाड़ियो में बहुत क्षमता है जरूरत है उन्हें सुविधाएं देने की, जिस पर मंत्री जी ने अपनी सहमति जताते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आज श्री बलदेव सिंह भाटिया ने रजत पदक विजेता को 3100/- कांस्य पदक विजेता को 2100/- एवं सुश्री मनमती बघेल को 10000/- का पुरस्कार घोषित किया ।
इस अवसर पर प्रशांत सिंह रघुवंशी सहसचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग एंड कैनोइंग संघ, ने खिलाड़ियो को हो रही परेशानी से मंत्री जी को अवगत कराते हुए बताया की सुरक्षा का अभाव बूढ़ा तालाब पर है जिस कारण खिलाड़ी परेशान हो रहे है और खेल सामग्री खराब हो रही हैं उक्त परेशानी का निवारण तुरंत करने का आश्वासन मंत्री जी ने देते हुए अपनी शुभकामनाएं सभी खिलाड़ी को दिए.
