ऑल इंडिया टेनिस संघ के तत्वाधान में छ्ग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा ऑल इंडिया CS-3 अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट 27 से 29 अक्टूबर तक इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम, जोरा में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट को आर्डिनटर रूपेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की आज क्वार्टर व सेमी फाइनल मुकाबले खेले गए.

मुकाबलों में शीर्ष वरीयता प्राप्त आरिज़ खान ने अनघ अग्रवाल को 9-5 से पराजित किया। सार्थक सुंदरानी ने एकलव्य सिंह राजपूत को 9-6 से मात दी। युग जैन (मध्य प्रदेश) ने वरदान गोवर्धन को 9-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वहीं चैतन्य ठक्कर ने आयान सर्वत को 9-7 से पराजित किया।सेमीफाइनल मुकाबलों में आरिज़ खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए युग जैन को 9-6 से हराया, जबकि सार्थक सुंदरानी ने चैतन्य ठक्कर को 9-3 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। कल स्पर्धा के फाइनल मुकाबला प्रातः 8.30 बजे से खेला जाएगा.